ek anjaan lekhak

ek anjaan lekhak Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India

कर्ज नही ये फर्ज था मेरा,चुकाना नही निभाना था ।

  • Latest
  • Popular
  • Video

Ideal love quotes दूर होने का दर्द और घनी सर्द होने की फुसफुसाहट , तुमसे...... बहुत तड़पाती है ।एक क्या करें दोनों का इलाज नहीं बिन तुम्हारे, एक तुम्हारे साथ जाता है और एक तुम्हारे पास जाता है।। ©ek anjaan lekhak

#ekanjanlekhak #love❤ #daily #ishq  Ideal love quotes  दूर होने का दर्द और घनी सर्द होने की फुसफुसाहट ,
तुमसे......
बहुत तड़पाती है ।एक
क्या करें दोनों का इलाज नहीं बिन तुम्हारे,
एक तुम्हारे साथ जाता है और एक तुम्हारे पास जाता है।।

©ek anjaan lekhak

Village Life ख्वाहिशों का मजमा मेने लिया, पूरा मेरी कलम से हर उपन्यास होगा, जो पिता को पसंद वही ताज होगा, जीवन में जनक–जननी का उपकार होगा, फिर कहीं न कहीं राम पैदा होगा । ©ek anjaan lekhak

#villagelife  Village Life ख्वाहिशों का मजमा मेने लिया,
पूरा मेरी कलम से हर उपन्यास होगा,
जो पिता को पसंद वही ताज होगा,
जीवन में जनक–जननी का उपकार होगा,
फिर कहीं न कहीं राम पैदा होगा ।

©ek anjaan lekhak

#villagelife

16 Love

Forgive & Forget मेरा बाप अब परेशान रहने लगा है छुप छुप कर अकेले कहीं कोने में रोने लगा है बताया मुझे जिम्मेदारियों की गर्म हवाओं ने आकर तेरा बाप अब बूढ़ा और लाचार होने लगा है ।। ©ek anjaan lekhak

#father  Forgive & Forget मेरा बाप अब परेशान रहने लगा है
छुप छुप कर अकेले कहीं कोने में रोने लगा है 
बताया मुझे जिम्मेदारियों की गर्म हवाओं ने आकर 
तेरा बाप अब बूढ़ा और लाचार होने लगा है ।।

©ek anjaan lekhak

#father

11 Love

तरल पटल की सीमा पर अंजुम ये ठीक नहीं होगा ऐसे विश्व विलाप को भूलोगी तुम तो ये रण फिर से होगा बात आएगी राष्ट्र की जब जब एक नहीं कई वीरों का पतन होगा है ये धीर धरा मंगल कि यहाँ राम के साथ बजरंग भी चरणों में होगा जिस विलाप की गिन्नी पहले फिर रहे हो सत्ता में कलेजा बिपिन सा सागिर्ध लगता है कुछ गांधी जी कि वोटों पर उस पर अब इंक़लाब की बेड़ी भी हीरों का ताज होगा दिल से दिल्ली तक सिर्फ़ सुसासन का वास होगा ©ek anjaan lekhak

#thelunarcycle #Quotes  तरल पटल की सीमा पर अंजुम ये ठीक नहीं होगा 
ऐसे विश्व विलाप को भूलोगी तुम तो ये रण फिर से होगा 
बात आएगी राष्ट्र की जब जब एक नहीं कई वीरों का पतन होगा 
है ये धीर धरा मंगल कि यहाँ राम के साथ बजरंग भी चरणों में होगा 
जिस विलाप की गिन्नी पहले फिर रहे हो सत्ता में 
कलेजा बिपिन सा सागिर्ध लगता है कुछ गांधी जी कि वोटों पर 
उस पर अब इंक़लाब की बेड़ी भी हीरों का ताज होगा 
दिल से दिल्ली तक सिर्फ़ सुसासन का वास होगा

©ek anjaan lekhak

कुछ तो दौर सिखा हि देगा, कल की निकाली आज तो बता ही देगा , सीखना जीवन का मूल है , कुछ भी हो आधार इसके बीच , मानव चाहे तो हरा हि देगा । ©ek anjaan lekhak

#ekanjanlekhak #traintrack #Quotes  कुछ तो दौर सिखा हि देगा,
कल की निकाली आज तो बता ही देगा ,
सीखना जीवन का मूल है ,
कुछ भी हो आधार इसके बीच ,
मानव चाहे तो हरा हि देगा ।

©ek anjaan lekhak

कुछ पल अपनों से छल तो कुछ ग़ैरों से है । किसमें दूँधते हो अपना पन ये खेल सबके संग है । ©ek anjaan lekhak

#hibiscussabdariffa  कुछ पल अपनों से छल तो कुछ ग़ैरों से है ।
किसमें दूँधते हो अपना पन ये खेल सबके संग है ।

©ek anjaan lekhak
Trending Topic