Isha Jain

Isha Jain

I love poetry ❤️

  • Latest
  • Popular
  • Video

White सहेमी क्यों खड़ी हो ऐसे नजरें मुझसे मिलाओ जो भी हो मन मे तुम्हारे आकर मुझे बताओ अगर ना करू पूरा उसको तो खातावार हूँ मै बिना बताए कैसे समझ सकूगा मै तुम हो मेरी मै हूँ तुम्हारा फिर क्यों सरम का पर्दा है बिना किसी झिजक के बोलो मै हूँ तुम्हारे पास खड़ा हर सुख दुख मे साथ तुम्हारे बस वादा एक ही चाऊगा साथ दोगी जीवन भर धोका ना मै सह पाउगा बना कर अर्धांगिनी तुझे मे घर अपना सजाऊंगा ना आने दूंगा आँशु कभी आँखों मे खाली पेट ना सोने दूंगा हाथ गर थमा जो मैंने सारी उम्र निभाउंगा ©Isha Jain

#love_shayari  White सहेमी क्यों खड़ी हो ऐसे 
नजरें मुझसे मिलाओ 
जो भी हो मन मे तुम्हारे 
आकर मुझे बताओ 
अगर ना करू पूरा उसको 
तो खातावार हूँ मै 
बिना बताए कैसे समझ सकूगा मै 
तुम हो मेरी मै हूँ तुम्हारा 
फिर क्यों सरम का पर्दा है 
बिना किसी झिजक के बोलो 
मै हूँ तुम्हारे पास खड़ा 
हर सुख दुख मे साथ तुम्हारे 
बस वादा एक ही चाऊगा 
साथ दोगी जीवन भर 
धोका ना मै सह पाउगा 
बना कर अर्धांगिनी तुझे मे
घर अपना सजाऊंगा 
ना आने दूंगा आँशु कभी आँखों मे 
खाली पेट ना सोने दूंगा 
हाथ गर थमा जो मैंने 
सारी उम्र निभाउंगा

©Isha Jain

अहसास नहीं तुझको मै प्यार करू कितना नैनो मे बसें तुम ही धड़कन मे नाम तेरा हो दूर अगर तुझसे मरजाऊ मै जीते जी तू ही तू दिखे मुझको देखू मे जिधऱ को भी। ©Isha Jain

#Likho  अहसास नहीं तुझको मै प्यार करू कितना 
नैनो मे बसें तुम ही धड़कन मे नाम तेरा 
हो दूर अगर तुझसे मरजाऊ मै जीते जी 
तू ही तू दिखे मुझको देखू मे जिधऱ को भी।

©Isha Jain

#Likho

14 Love

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वो ढलता सूरज भी गवाह हैं मेरे बहते आंसुओ का कास तू भी कर पाता अहसास मेरे जज्बातों का 🥺 ©Isha Jain

#SunSet #SAD  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset वो ढलता सूरज भी गवाह हैं 
मेरे बहते आंसुओ का 
कास तू भी कर पाता अहसास 
मेरे जज्बातों का 🥺

©Isha Jain

#SunSet

16 Love

green-leaves We should maintain consistency in our life because only a stable person can achieve his goal... ©Isha Jain

#Motivational #Consistency #GreenLeaves  green-leaves  We should maintain consistency in our life because only a stable person can achieve his goal...

©Isha Jain

New Year 2025 2024 मे जो भी गलतियां हुई हो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हु इस नव वर्ष मे बुराइयों को भुलाकर प्रेम पूर्वक रहे यही मेरी ईश्वर से कामना है Happy New Year 2025🥳🥳 ©Isha Jain

#Newyear2025 #wishes  New Year 2025 2024 मे जो भी गलतियां हुई हो 
उसके लिए क्षमा प्रार्थी हु 
इस नव वर्ष मे बुराइयों को भुलाकर
प्रेम पूर्वक रहे यही मेरी ईश्वर से कामना है 
Happy New Year 2025🥳🥳

©Isha Jain

#Newyear2025

17 Love

White जाने कहां गुमसुम हो गए है रिश्ते पहले कितना लाड और दुलार था एक सबका मिलकर बड़ा परिवार था अब छोटे हो गए है दिल लोगो के छोटी छोटी सी बात पर बिगड़ जाते है अब खून के रिश्ते सर्द पड़ गए है रिश्ते दौलत के बाजार मे बिक गए है रिश्ते!! ©Isha Jain

 White  जाने कहां गुमसुम हो गए है रिश्ते 
पहले कितना लाड और दुलार था 
एक सबका मिलकर बड़ा परिवार था 
अब छोटे हो गए है दिल लोगो के 
छोटी छोटी सी बात पर बिगड़ जाते है 
अब खून के रिश्ते 
सर्द पड़ गए है रिश्ते  
दौलत के बाजार मे बिक गए है रिश्ते!!

©Isha Jain

#Rishtey #SAD #sad_shayari #sadquotes

13 Love

Trending Topic