White सहेमी क्यों खड़ी हो ऐसे
नजरें मुझसे मिलाओ
जो भी हो मन मे तुम्हारे
आकर मुझे बताओ
अगर ना करू पूरा उसको
तो खातावार हूँ मै
बिना बताए कैसे समझ सकूगा मै
तुम हो मेरी मै हूँ तुम्हारा
फिर क्यों सरम का पर्दा है
बिना किसी झिजक के बोलो
मै हूँ तुम्हारे पास खड़ा
हर सुख दुख मे साथ तुम्हारे
बस वादा एक ही चाऊगा
साथ दोगी जीवन भर
धोका ना मै सह पाउगा
बना कर अर्धांगिनी तुझे मे
घर अपना सजाऊंगा
ना आने दूंगा आँशु कभी आँखों मे
खाली पेट ना सोने दूंगा
हाथ गर थमा जो मैंने
सारी उम्र निभाउंगा
©Isha Jain
#love_shayari