ALOK SONI

ALOK SONI

"वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन उसे इक खुबसूरत मोड़ देके छोड़ना अच्छा"

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White मैं मर जाऊं तो मलाल मत करना मेरा जरा भी तुम ख्याल मत करना मुझसे प्यार करना कमाल है जाना पर तुम कभी ये कमाल मत करना मैने तेरी यादों में आँखें लाल कर ली पर तु कभी आंखें लाल मत करना हां महोब्बत करना किसी और से मगर मेरे जैसा अपना हाल मत करना माना कि बहुत से सवाल थे तुम्हारे मगर अब कोई मुझसे सवाल मत करना और जानता हु कि तुम्हे मुझसे इश्क़ नहीं ये इश्क़ का झूठा इकरार मत करना सुनो तुम मुझसे कभी प्यार मत करना ©ALOK SONI

#good_night  White मैं मर जाऊं तो मलाल मत करना 
मेरा जरा भी तुम ख्याल मत करना

मुझसे प्यार करना कमाल है जाना
पर तुम कभी ये कमाल मत  करना 

मैने तेरी यादों में आँखें लाल कर ली
पर तु कभी आंखें लाल मत करना

हां महोब्बत करना किसी और से
मगर मेरे जैसा अपना हाल मत करना

माना कि बहुत से सवाल थे तुम्हारे 
मगर अब कोई मुझसे सवाल मत करना

और जानता हु कि तुम्हे मुझसे इश्क़ नहीं
ये इश्क़ का झूठा इकरार मत करना

सुनो तुम मुझसे कभी प्यार मत करना

©ALOK SONI

#good_night

14 Love

Miss You Quotes आँखों से उसकी यादों के जाले नहीं जाते सितम ये है कि वो दिल से निकले नहीं जाते और कैसे भूल जाऊं उस शख्स को जिससे किये वादे तक टाले नहीं जाते और आज भी रखे है ख़त उसके........ और आज भी रखे है ख़त उसके........2 वो ख़त जो आज भी जलाए भी नहीं जाते और तुझसे हिज्र कि आग में कैसे बीत रहे है लम्हें वो लम्हें जो आज भी बिताये भी नहीं जाते और मैं ही निभा रहा हूँ एक तरफ़ा रिश्ते वो रिश्ते जो किसी से निभाए नहीं जाते मैं रोज देखता हूँ ख्वाब में ऐसे-ऐसे मंजर वो मंजर जो हकीक़त में किसी से देखे नहीं जाते और कुछ हादसे जिंदगी में मुक्कमल लिखे होते है वो हादसे जो ख़ुदा से भी टाले नहीं जाते ©ALOK SONI

 Miss You Quotes आँखों से उसकी यादों के जाले नहीं जाते
सितम ये है कि वो दिल से निकले नहीं जाते
और कैसे भूल जाऊं उस शख्स को
जिससे किये वादे तक टाले नहीं जाते
और आज भी रखे है ख़त उसके........
और आज भी रखे है ख़त उसके........2
वो ख़त जो आज भी जलाए भी नहीं जाते
और तुझसे हिज्र कि आग में कैसे बीत रहे है लम्हें
वो लम्हें जो आज भी बिताये भी नहीं जाते
और मैं ही निभा रहा हूँ एक तरफ़ा रिश्ते
वो रिश्ते जो किसी से निभाए नहीं जाते
मैं रोज देखता हूँ ख्वाब में ऐसे-ऐसे मंजर
वो मंजर जो हकीक़त में किसी से देखे नहीं जाते 
और कुछ हादसे जिंदगी में मुक्कमल लिखे होते है 
वो हादसे जो ख़ुदा से भी टाले नहीं जाते

©ALOK SONI

Miss You Quotes आँखों से उसकी यादों के जाले नहीं जाते सितम ये है कि वो दिल से निकले नहीं जाते और कैसे भूल जाऊं उस शख्स को जिससे किये वादे तक टाले नहीं जाते और आज भी रखे है ख़त उसके........ और आज भी रखे है ख़त उसके........2 वो ख़त जो आज भी जलाए भी नहीं जाते और तुझसे हिज्र कि आग में कैसे बीत रहे है लम्हें वो लम्हें जो आज भी बिताये भी नहीं जाते और मैं ही निभा रहा हूँ एक तरफ़ा रिश्ते वो रिश्ते जो किसी से निभाए नहीं जाते मैं रोज देखता हूँ ख्वाब में ऐसे-ऐसे मंजर वो मंजर जो हकीक़त में किसी से देखे नहीं जाते और कुछ हादसे जिंदगी में मुक्कमल लिखे होते है वो हादसे जो ख़ुदा से भी टाले नहीं जाते ©ALOK SONI

10 Love

White सड़कों पे गुजार ली घर नहीं गया उसे किसी के साथ देख मैं मर नहीं गया और ये क्या तेरे चेहरे की रंगत उड़ गई खुश बाश हमें देख के डर तो नहीं गया ©ALOK SONI

#good_night  White सड़कों पे गुजार ली घर नहीं गया
उसे किसी के साथ देख मैं मर नहीं गया
और ये क्या तेरे चेहरे की रंगत उड़ गई 
खुश बाश हमें देख के डर तो नहीं गया

©ALOK SONI

#good_night

13 Love

हमने दुनिया में इज़्ज़त कमाई है हमने दुनिया में इज़्ज़त कमाई है , ' ताल्लुक़ात ' तुम ज़नाज़े में देख लेना ©ALOK SONI

#quotation  हमने दुनिया में इज़्ज़त कमाई है 
हमने दुनिया में इज़्ज़त कमाई है ,
' ताल्लुक़ात ' तुम ज़नाज़े में देख लेना

©ALOK SONI

#quotation

9 Love

White कि तेरे एहसासों की सारी हदों को पार करता हूँ ‘ हाँ ‘ मैं तुमसे प्यार करता हूँ चलो एक काम करो मुझे तुम बर्बाद करो मेरी ख्वाइशों का तुम क़त्ल ए आम करो मगर मैं ‘ आलोक ‘ तुम पर जान निसार करता हूँ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ | ©ALOK SONI

#love_shayari  White कि तेरे एहसासों की सारी हदों को पार करता हूँ 
‘ हाँ ‘ मैं तुमसे प्यार करता हूँ 
चलो एक काम करो मुझे तुम बर्बाद करो
मेरी ख्वाइशों का तुम क़त्ल ए आम करो 
मगर
मैं ‘ आलोक ‘ तुम पर जान निसार करता हूँ 
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ |

©ALOK SONI

#love_shayari

15 Love

White उससे बिछड़ने के बाद जाना हमने कि पल पल मरना किसे कहते है l ©ALOK SONI

#GoodMorning #Quotes  White 
उससे बिछड़ने के बाद जाना हमने कि 
पल पल मरना किसे कहते है l

©ALOK SONI

#GoodMorning

14 Love

Trending Topic