Miss You Quotes आँखों से उसकी यादों के जाले नहीं जाते
सितम ये है कि वो दिल से निकले नहीं जाते
और कैसे भूल जाऊं उस शख्स को
जिससे किये वादे तक टाले नहीं जाते
और आज भी रखे है ख़त उसके........
और आज भी रखे है ख़त उसके........2
वो ख़त जो आज भी जलाए भी नहीं जाते
और तुझसे हिज्र कि आग में कैसे बीत रहे है लम्हें
वो लम्हें जो आज भी बिताये भी नहीं जाते
और मैं ही निभा रहा हूँ एक तरफ़ा रिश्ते
वो रिश्ते जो किसी से निभाए नहीं जाते
मैं रोज देखता हूँ ख्वाब में ऐसे-ऐसे मंजर
वो मंजर जो हकीक़त में किसी से देखे नहीं जाते
और कुछ हादसे जिंदगी में मुक्कमल लिखे होते है
वो हादसे जो ख़ुदा से भी टाले नहीं जाते
©ALOK SONI