vinayak kumar pandey

vinayak kumar pandey

"श्रीकृष्ण:शरणं मम् " WORKS AT 🔬"Scientific Officer " 🔬 निष्पक्ष हम जो देखते हैं, वही लिखते हैं "

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White 78 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। "15 अगस्त, 1947 को हमको स्वतंत्रता मिली। अंग्रेजों से हमने अपने देश को अपने हाथ में ले लिया। यह हमारे लिए गौरव का क्षण है और हमारे लिए संकल्प का भी क्षण है। यह यकायक नहीं हुआ। हमने लिया, किसी की कृपा से नहीं मिला, लंबा संघर्ष करने के बाद मिला। वो तंत्र तो हमको मिल गया, लेकिन अब उसको स्व-तंत्र बनाना है। स्व-तंत्र होना यानि सब मामलों में स्व-निर्भर होना पड़ता है। हमारा राष्ट्रध्वज बताता है, हमको कैसा देश गढ़ना है। वो देश दुनिया में बड़ा होगा तो क्या होगा, वो अन्य लोगों पर राज नहीं करेगा, डंडा नहीं चलाएगा। वो तो अपने त्याग से दुनिया को गढ़ेगा, दुनिया के हित के लिए त्याग करेगा। हम यह सब समाज की, मानवता की, पर्यावरण की, सृष्टि की धारणा का धर्म पालन करके करेंगे। इसके लिए हमको परिश्रम करना है। आने वाले दिनों में, ये नहीं पूछना कि मुझे क्या मिलेगा, मेरा देश मुझे क्या देता है , मेरा समाज मुझे क्या देता है? बल्कि, मैं अपने देश को क्या दे रहा हूँ, मैं अपने समाज को क्या दे रहा हूँ? मेरी उन्नति में मेरे समाज की, देश की उन्नति हो रही कि नहीं? इसका विचार करके ही अपना जीवन जिऊं, इसकी आवश्यकता है।" ©vinayak kumar pandey

#happy_independence_day #Quotes  White 78 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

"15 अगस्त, 1947 को हमको स्वतंत्रता मिली। 
अंग्रेजों से हमने अपने देश को अपने हाथ में ले लिया। 
यह हमारे लिए गौरव का क्षण है और हमारे लिए संकल्प का भी क्षण है। 
यह यकायक नहीं हुआ। हमने लिया, किसी की कृपा से नहीं मिला, 
लंबा संघर्ष करने के बाद मिला।

वो तंत्र तो हमको मिल गया, लेकिन अब उसको स्व-तंत्र बनाना है।
 स्व-तंत्र होना यानि सब मामलों में स्व-निर्भर होना पड़ता है।
 हमारा राष्ट्रध्वज बताता है, हमको कैसा देश गढ़ना है। 
वो देश दुनिया में बड़ा होगा तो क्या होगा, वो अन्य लोगों पर राज नहीं करेगा,
 डंडा नहीं चलाएगा। वो तो अपने त्याग से दुनिया को गढ़ेगा, 
दुनिया के हित के लिए त्याग करेगा। हम यह सब समाज की, मानवता की, 
पर्यावरण की, सृष्टि की धारणा का धर्म पालन करके करेंगे।
 इसके लिए हमको परिश्रम करना है। आने वाले दिनों में, 
ये नहीं पूछना कि मुझे क्या मिलेगा, मेरा देश मुझे क्या देता है
, मेरा समाज मुझे क्या देता है? बल्कि, मैं अपने देश को क्या दे रहा हूँ,
 मैं अपने समाज को क्या दे रहा हूँ? मेरी उन्नति में मेरे समाज की, 
देश की उन्नति हो रही कि नहीं? इसका विचार करके ही अपना 
जीवन जिऊं, इसकी आवश्यकता है।"

©vinayak kumar pandey

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व होली की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, समाज सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो, यही कामना है। ©vinayak kumar pandey

#holi2024 #Holi  Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व 
होली की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

आप सभी का जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण हो, 
समाज सुख, शांति और सद्भावना के आत्मीय रंगों से सराबोर हो,
 यही कामना है।

©vinayak kumar pandey

#holi2024

12 Love

" प्रियतम " एक कसम मैंने भी ली है, कहो तो बता दूँ, तुमसे मेरा हरेक दिन है, काश मैं साल का हर दिन बड़ा दूँ। तुम मेरी खुशी हो, हँसी हो, जिंदगी हो, तुम्हें पता है या बता दूँ। ©vinayak kumar pandey

#happypromiseday #ValentineDay  " प्रियतम "

एक कसम मैंने भी ली है, कहो तो बता दूँ, 
तुमसे मेरा हरेक दिन है, काश मैं साल का हर दिन बड़ा दूँ। 
तुम मेरी खुशी हो, हँसी हो, जिंदगी हो, तुम्हें पता है या बता दूँ।

©vinayak kumar pandey

" अपनत्व का प्रेम प्रस्ताव " मैं रोज़ अपनों को अपना बने रहने का प्रेम प्रस्ताव भेजता रहता हूं ।। इस दिल से बंधे रहने का एक सुझाव भेजता रहता हूं ।। मैं ,ये जानता हूं खुदगर्जी में उम्रें तमाम होनी हैं फिर भी, मन से गुहार लगाएं फिरता हूं ।। हां मैं, हर रोज़ मेरे अपनों को एक प्रेम प्रस्ताव भेजता रहता हूं वो, बंधे रहे आपसी बंधुत्व में ऐसी, हरदम जुगत लगाए फिरता हूं ।। ©vinayak kumar pandey

#girlfriendproposeday #ValentineDay  " अपनत्व का प्रेम प्रस्ताव "

मैं रोज़ अपनों को अपना
बने रहने का प्रेम प्रस्ताव 
भेजता रहता हूं ।।
इस दिल से बंधे रहने का
एक सुझाव भेजता रहता हूं ।।
मैं ,ये जानता हूं 
खुदगर्जी में उम्रें तमाम होनी हैं
फिर भी, मन से गुहार लगाएं फिरता हूं ।।
हां मैं, हर रोज़ मेरे अपनों को
एक प्रेम प्रस्ताव भेजता रहता हूं
वो, बंधे रहे आपसी बंधुत्व में
ऐसी, हरदम जुगत लगाए फिरता हूं ।।

©vinayak kumar pandey

प्रियतम ! एक वृन्तपुष्प तुम अपने हाथों से अपने , अलकों में आज सजा लेना, क्योंकि इनकी अभिव्यंजना !! तो तुम्हारी अलकों में ही निहित है , ये मुझे तभी खूबसूरत लगते हैं !!❤️ ©vinayak kumar pandey

#ValentineDay #HappyRoseDay  प्रियतम !
एक वृन्तपुष्प तुम अपने हाथों से अपने ,
 अलकों में आज सजा लेना, क्योंकि इनकी अभिव्यंजना !!
 तो तुम्हारी अलकों में ही निहित है ,
ये मुझे तभी खूबसूरत लगते हैं !!❤️

©vinayak kumar pandey

देश की एकता और अखंडता के प्रतीक #गणतंत्र_दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें। ©vinayak kumar pandey

#गणतंत्र_दिवस #happyrepublicday #RepublicDay  देश की एकता और अखंडता के प्रतीक
 #गणतंत्र_दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित
 आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित 
कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित
 देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें।

©vinayak kumar pandey

#RepublicDay

12 Love

Trending Topic