Republic Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

देश की एकता और अखंडता के प्रतीक #गणतंत्र_दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें। ©vinayak kumar pandey

#गणतंत्र_दिवस #happyrepublicday #RepublicDay  देश की एकता और अखंडता के प्रतीक
 #गणतंत्र_दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित
 आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित 
कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित
 देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें।

©vinayak kumar pandey

#RepublicDay

12 Love

देशभक्ति में खून नहीं खून में देशभक्ति होनी चाहिए ©Rohit Pepawat

#RepublicDay #Quotes  देशभक्ति में खून नहीं
खून में देशभक्ति होनी चाहिए

©Rohit Pepawat

#RepublicDay

13 Love

दिल लगाओ वतन से , प्यार करो इस वतन से। सनम से दिल लगाओगे , तो बदनाम हो जाओगे। वतन से दिल लगाओगे, मशहूर जहॉ में हो जाओगे। अगर सनम से प्यार करोगे तो तुम्हे भी धोका मिल सकता है। वतन से प्यार करोगे तो , एक सुनहरा मौका मिल सकता है। तुम्हारी चाहत भी पूरी हो जायेगी उस दिन। खुद तुम्हारी मुहब्बत भी तुम्हारा सिर चूमेगी उस दिन। दौलत भी होगी शोहरत भी होगी साथ तेरे तेरी मोहब्बत भी होगी। दिल लगाओ वतन से , प्यार करो इस वतन से। ©bheem vishawkarma(jigar)

#कविता #RepublicDay  दिल लगाओ वतन से ,
प्यार करो इस वतन से।

सनम से दिल लगाओगे ,
तो बदनाम हो जाओगे।
वतन से दिल लगाओगे,
मशहूर जहॉ में हो जाओगे।

अगर सनम से प्यार करोगे 
तो तुम्हे भी धोका मिल सकता है।
वतन से प्यार करोगे तो ,
एक सुनहरा मौका मिल सकता है।

तुम्हारी चाहत भी 
पूरी हो जायेगी उस दिन।
खुद तुम्हारी मुहब्बत भी 
तुम्हारा सिर चूमेगी उस दिन।

दौलत भी होगी शोहरत भी होगी
साथ तेरे तेरी मोहब्बत भी होगी।

दिल लगाओ वतन से ,
प्यार करो इस वतन से।

©bheem vishawkarma(jigar)

#RepublicDay

10 Love

बिखरा था जब हिन्दूस्तान संवारा उसने, सूई थी अनेक मगर पिरोया उसने। जिक्र हुआ जब जब गुनाहों का इस मुल्क में, आगे बढ़ाया संविधान को बस उसने। रवि।........ ©ravi parihar

#शायरी #RepublicDay  बिखरा था जब हिन्दूस्तान संवारा उसने,
सूई थी अनेक मगर पिरोया उसने।
जिक्र हुआ जब जब गुनाहों का इस मुल्क में,
आगे बढ़ाया संविधान को बस उसने।

रवि।........

©ravi parihar

देश के वीर जबानों की होली याद है, क्या क्या हुआ था हम सबके साथ सब का हिसाब है । स्वतंत्रता मिली थी मुश्किल से गणतंत्र है हमारा अधिकार जिसका जवाब है। ©mau jha

#RepublicDay #Quotes  देश के वीर जबानों की होली याद है,
क्या क्या हुआ था हम सबके साथ सब का हिसाब है । 
स्वतंत्रता मिली थी मुश्किल से
गणतंत्र है हमारा अधिकार जिसका जवाब है।

©mau jha

#RepublicDay

29 Love

🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस🇮🇳🇮🇳 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाते है हम, राष्ट्रीय पर्व संविधान के लागू होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष ध्वज फैराते है हम। संविधान से रूबरू हुए आज के दिन ही, क्या करना है क्या नहीं करना संविधान बतलाए हमको, ऊंच नीच का भेद नहीं ये संविधान सिखलाए हमको, अधिकार है जो अपने सारे, संविधान की सौगात है, देश हमारा सबसे प्यारा, दिल में सदा प्यार रहे और कोई न बात है, हम भारत के वासी है , काम कोई न छोटा बड़ा, पढ़ लिखकर हमको भारत को उन्नति की राह पर ले जाना है, संविधान जानकर हम सबको मानवता का पाठ पढ़ाना है, अपने सारे अधिकारों को जान कर्तव्यों को पहचानना है।। हमको केवल गणतंत्र का जश्न नहीं मनाना है, अपने वतन पर जो कुर्बान हुए उन सबके लफ्जो को आगे भी बढ़ाना है, जो शहीद हुए इस पावन मिट्टी पर , उन शहीदों की शहीदी को नही भूल जाना है, हमे संविधान को शीर्ष पर रख कर, अपने कर्तव्यों को पहचानना है, अपने कर्तव्यों को पहचानना है।। -लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻 ©Prashant Badal

#लफ्ज़_ए_प्रशान्त #RepublicDay #gazal  🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस🇮🇳🇮🇳

26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाते है हम,
राष्ट्रीय पर्व संविधान के लागू होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष ध्वज फैराते है हम।

संविधान से रूबरू हुए आज के दिन ही,
क्या करना है क्या नहीं करना संविधान बतलाए हमको,
ऊंच नीच का भेद नहीं ये संविधान सिखलाए हमको,

अधिकार है जो अपने सारे, संविधान की सौगात है,
देश हमारा सबसे प्यारा, दिल में सदा प्यार रहे और कोई न बात है,

हम भारत के वासी है , काम कोई न छोटा बड़ा,
पढ़ लिखकर हमको भारत को उन्नति की राह पर ले जाना है,

संविधान जानकर हम सबको मानवता का पाठ  पढ़ाना है,
अपने सारे अधिकारों को जान कर्तव्यों को पहचानना है।।

हमको केवल गणतंत्र का जश्न नहीं मनाना है,
अपने वतन पर जो कुर्बान हुए उन सबके लफ्जो को आगे भी बढ़ाना है,

जो शहीद हुए इस पावन मिट्टी पर ,
उन शहीदों की शहीदी को नही भूल जाना है,

हमे संविधान को शीर्ष पर रख कर,
अपने कर्तव्यों को पहचानना है,
अपने कर्तव्यों को पहचानना है।।

-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻

©Prashant Badal

गणतंत्र दिवस संविधान को जानना , कर्तव्यों से नहीं भागना है।। #RepublicDay #लफ्ज़_ए_प्रशान्त #gazal

8 Love

Trending Topic