Republic Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

देश की एकता और अखंडता के प्रतीक #गणतंत्र_दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें। ©vinayak kumar pandey

#गणतंत्र_दिवस #happyrepublicday #RepublicDay  देश की एकता और अखंडता के प्रतीक
 #गणतंत्र_दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 

आइए, इस अवसर पर हम सभी संविधान में निहित
 आदर्शों एवं मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित 
कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और भारत को विकसित
 देश के रूप में स्थापित करने के संकल्प को मज़बूत करें।

©vinayak kumar pandey

#RepublicDay

12 Love

देशभक्ति में खून नहीं खून में देशभक्ति होनी चाहिए ©Rohit Pepawat

#RepublicDay #Quotes  देशभक्ति में खून नहीं
खून में देशभक्ति होनी चाहिए

©Rohit Pepawat

#RepublicDay

13 Love

 Ours is a land of unity in diversity
With a rich cultural heritage.
Our ancestors gallant deeds 
 Made us through all adversity,
Let us join hands in equality
Under the one umbrella of republic
With shouts of exultation
Let us salute our nation
Happy Republic Day!

©Merlin Dorcus

Ours is a land of unity in diversity With a rich cultural heritage. Our ancestors gallant deeds Made us through all adversity, Let us join hands in equality Under the one umbrella of republic With shouts of exultation Let us salute our nation Happy Republic Day! ©Merlin Dorcus

48 View

#कविता #republicday2023 #RepublicDay #India  कितने ही शहीद हुए, कितनों ने गोली खाई,
कितने ही फांसी पर चढ़े, कितनों ने जान गंवाई ।

कतरा कतरा खून से लिखी गई कहानी है,
सेनानियों के बलिदानों की ये अमर कहानी है ।

दिन भर के अनेक संघर्षो से वो थकते नहीं थे,
अपनी मातृभूमि के खातिर जातियों में बंटते नहीं थे ।

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब हुआ करते थे,
अनेक जातियां थी फिर भी वो भाई हुआ करते थे ।

अपनी परवाह किए बिना भविष्य नया लिख रहे थे,
स्वाधीनता का नया बीज इस मिट्टी में बो रहे थे ।

जोश और जुनून इस कदर सर पे चढ़ा होता था,
कांपते थे पैर दुश्मनों के जब देशभक्त खड़ा होता था ।

जो लड़ें ब्रिटिशी हुकूमत से हर वक्त सीना ताने,
झुके नहीं किसी के आगे वो भारत माँ के दीवाने ।

ना की परवाह अपनी, ना ही अपनों की,
फंदे पे लटका दी ख्वाहिशें यूहीं अपने सपनों की ।

देश के खातिर मर मिटने वाला हर एक शहीद अमर हुआ,
इसके खिलाफ़ जो खड़ा हुआ वो जीते जी दफ़न हुआ ।

©तुषार "बिहारी"

कितने ही शहीद हुए, कितनों ने गोली खाई, कितने ही फांसी पर चढ़े, कितनों ने जान गंवाई । कतरा कतरा खून से लिखी गई कहानी है, सेनानियों के बलिदानों की ये अमर कहानी है । दिन भर के अनेक संघर्षो से वो थकते नहीं थे, अपनी मातृभूमि के खातिर जातियों में बंटते नहीं थे ।

48 View

#न्यूज़ #republicdau2023  मेरा देश महान हैं
और देश के लिए जान भी कर्बान हैं,
क्योंकि ये मेरा हिंदुस्तान हैं।
*जय हिंद जय भारत*

©Vikas Kewat

दिल लगाओ वतन से , प्यार करो इस वतन से। सनम से दिल लगाओगे , तो बदनाम हो जाओगे। वतन से दिल लगाओगे, मशहूर जहॉ में हो जाओगे। अगर सनम से प्यार करोगे तो तुम्हे भी धोका मिल सकता है। वतन से प्यार करोगे तो , एक सुनहरा मौका मिल सकता है। तुम्हारी चाहत भी पूरी हो जायेगी उस दिन। खुद तुम्हारी मुहब्बत भी तुम्हारा सिर चूमेगी उस दिन। दौलत भी होगी शोहरत भी होगी साथ तेरे तेरी मोहब्बत भी होगी। दिल लगाओ वतन से , प्यार करो इस वतन से। ©bheem vishawkarma(jigar)

#कविता #RepublicDay  दिल लगाओ वतन से ,
प्यार करो इस वतन से।

सनम से दिल लगाओगे ,
तो बदनाम हो जाओगे।
वतन से दिल लगाओगे,
मशहूर जहॉ में हो जाओगे।

अगर सनम से प्यार करोगे 
तो तुम्हे भी धोका मिल सकता है।
वतन से प्यार करोगे तो ,
एक सुनहरा मौका मिल सकता है।

तुम्हारी चाहत भी 
पूरी हो जायेगी उस दिन।
खुद तुम्हारी मुहब्बत भी 
तुम्हारा सिर चूमेगी उस दिन।

दौलत भी होगी शोहरत भी होगी
साथ तेरे तेरी मोहब्बत भी होगी।

दिल लगाओ वतन से ,
प्यार करो इस वतन से।

©bheem vishawkarma(jigar)

#RepublicDay

10 Love

Trending Topic