🇮🇳🇮🇳गणतंत्र दिवस🇮🇳🇮🇳
26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाते है हम,
राष्ट्रीय पर्व संविधान के लागू होने के उपलक्ष्य में हर वर्ष ध्वज फैराते है हम।
संविधान से रूबरू हुए आज के दिन ही,
क्या करना है क्या नहीं करना संविधान बतलाए हमको,
ऊंच नीच का भेद नहीं ये संविधान सिखलाए हमको,
अधिकार है जो अपने सारे, संविधान की सौगात है,
देश हमारा सबसे प्यारा, दिल में सदा प्यार रहे और कोई न बात है,
हम भारत के वासी है , काम कोई न छोटा बड़ा,
पढ़ लिखकर हमको भारत को उन्नति की राह पर ले जाना है,
संविधान जानकर हम सबको मानवता का पाठ पढ़ाना है,
अपने सारे अधिकारों को जान कर्तव्यों को पहचानना है।।
हमको केवल गणतंत्र का जश्न नहीं मनाना है,
अपने वतन पर जो कुर्बान हुए उन सबके लफ्जो को आगे भी बढ़ाना है,
जो शहीद हुए इस पावन मिट्टी पर ,
उन शहीदों की शहीदी को नही भूल जाना है,
हमे संविधान को शीर्ष पर रख कर,
अपने कर्तव्यों को पहचानना है,
अपने कर्तव्यों को पहचानना है।।
-लफ़्ज-ए-प्रशान्त✍🏻
©Prashant Badal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here