shivi voice

shivi voice

❤से 💙तक

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जब गंगा की लहरें मेरे मन को लगी छूने समेट कर यादों की राख का विषर्जन कर दिया मैंने ©shivi voice

#यादें #SAD  जब गंगा की लहरें मेरे मन को लगी छूने 
समेट कर यादों की राख का  विषर्जन कर दिया मैंने

©shivi voice

puchh lete

189 View

White किसी का होके मेरी तरफ नजरें भी ना उठाना मुहब्बत में उतरन हराम होती है ©shivi voice

#बेवफा_हो_जाना #SAD  White किसी का होके मेरी तरफ नजरें भी ना उठाना 
मुहब्बत में उतरन हराम होती है

©shivi voice
#introvertdiaries #SAD  White इक लड़की खोई - खोई सी 
कभी शिकायत नही करती है
लगभग मुस्करा कर मिलती है हर किसी से 
लेकिन   , कभी  खुश नही रहती है 
बहुत मुश्किल है उसके लिए ये कहना की उसे साथ की जरूरत है
अपनापन तो रखती है सबसे, लेकिन भरोसा नही करती है
क्या हो, गर उसकी आँखो का समंदर उमड़ जाए तो
दिल की उदासी टुकड़ों में बिखर जाए तो
रो कर सुकून पाने में कई दिन गुजर जायेंगे
उम्मीदें , रिश्ते   रिवाज तिलमिलाकर मर जायेंगे
अंतर्मुखी का किरदार ओढ़े, हर बात अंतर्मन में लिए घूमती है
खोई - खोई सी वो लड़की, खोई - खोई ही रहती है
         .............. शिवी

©shivi voice
#ik_pyar_ka_nagma_hai  White अनुच्छेद लिखूँ या बनू कवि दम लगता है बाबू जी
उसकी उपमा में लेख लिखूँ दिन रात मगर 
हर शब्द उसपर आ करके, थोड़ा कम लगता है बाबू जी 

वो बात करे तो जन्नत है, जो करे मेरी तो मन्नत है
उसकी खुशियाँ मेरी बरकत  जो थाम ले दामन किस्मत है
हो धूप की गर्दिश, लू की बारिस 
 संग  उसके हर मौसम सबनम लगता है बाबू जी

वो नजर मिलाकर नजर हटा ले  , घबराकर एक ओर हटे
बात कंही जो मेरी हो , शर्माकर खुद में सिमटे
मुस्कान  उसकी आयुर्वेद सी है 
दुनिया भर के दर्द में भी मरहम लगता है बाबू जी

वो शांत सरल जैसे हों कमल , मर्यादित जैसे राम नकल
इत्र सी घुलती बातें उसकी, जैसे धरती पर बूंदों का संबल
 बहुत मुश्किल से चुना है उसको दुनिया देखकर
मेरे दिल को किसी के भा जाने में वक़्त लगता है बाबू जी
.................... शिवी

©shivi voice
#FathersDay #SAD  White लोगों के धोखे और विश्वासघात ने मुझे समझा दिया
आप रूढ़िवादी नही थे, 
 आपने जिसके बारे में जो कहा था सब सच था, अफसोस है इस बात आपको बता नही सकती।।

©shivi voice

#FathersDay

198 View

Trending Topic