White इक लड़की खोई - खोई सी कभी शिकायत नही करती ह | हिंदी Sad Video

"White इक लड़की खोई - खोई सी कभी शिकायत नही करती है लगभग मुस्करा कर मिलती है हर किसी से लेकिन , कभी खुश नही रहती है बहुत मुश्किल है उसके लिए ये कहना की उसे साथ की जरूरत है अपनापन तो रखती है सबसे, लेकिन भरोसा नही करती है क्या हो, गर उसकी आँखो का समंदर उमड़ जाए तो दिल की उदासी टुकड़ों में बिखर जाए तो रो कर सुकून पाने में कई दिन गुजर जायेंगे उम्मीदें , रिश्ते रिवाज तिलमिलाकर मर जायेंगे अंतर्मुखी का किरदार ओढ़े, हर बात अंतर्मन में लिए घूमती है खोई - खोई सी वो लड़की, खोई - खोई ही रहती है .............. शिवी ©shivi voice "

White इक लड़की खोई - खोई सी कभी शिकायत नही करती है लगभग मुस्करा कर मिलती है हर किसी से लेकिन , कभी खुश नही रहती है बहुत मुश्किल है उसके लिए ये कहना की उसे साथ की जरूरत है अपनापन तो रखती है सबसे, लेकिन भरोसा नही करती है क्या हो, गर उसकी आँखो का समंदर उमड़ जाए तो दिल की उदासी टुकड़ों में बिखर जाए तो रो कर सुकून पाने में कई दिन गुजर जायेंगे उम्मीदें , रिश्ते रिवाज तिलमिलाकर मर जायेंगे अंतर्मुखी का किरदार ओढ़े, हर बात अंतर्मन में लिए घूमती है खोई - खोई सी वो लड़की, खोई - खोई ही रहती है .............. शिवी ©shivi voice

#introvertdiaries

People who shared love close

More like this

Trending Topic