Deepa Ruwali

Deepa Ruwali

writer u Tuber

https://youtube.com/channel/UCD-f0rLHRlwz2g5LG0fmuWg

  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरे बार–बार पुकारने पर भी तुम अब तक नहीं आए, काश! इसमें भी मेरा ही कोई कसूर होता। मैं तुम्हें दोषी नहीं बनाना चाहती, लेकिन तुम साथ होते तो शायद मुझमें भी आज कोई गुरूर होता। ©Deepa Ruwali

#शायरी #SAD  मेरे बार–बार  पुकारने पर भी तुम अब तक नहीं आए,
  काश! इसमें भी मेरा ही कोई कसूर होता।
   मैं तुम्हें दोषी नहीं बनाना चाहती,
  लेकिन तुम साथ होते तो शायद मुझमें भी आज कोई गुरूर होता।

©Deepa Ruwali

#Poetry #Shayari #SAD लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' लव शायरी हिंदी में शायरी दर्द

16 Love

Unsplash कई साल हैं जो बीत गए, तू पहला नहीं जो बिछड़ रहा है। तेरे रहते कुछ रोशनाइयां भी तो मिली थीं, कैसे कह दूं कि, तूने सिर्फ़ तिमिर ही दिया है। अलविदा! ए वर्ष तुझे भी, क्योंकि कुछ देर बाद तू हमसे बिछड़ रहा है। ©Deepa Ruwali

#शायरी #alvida #Book #SAD  Unsplash कई साल हैं जो बीत गए,
   तू पहला नहीं जो बिछड़ रहा है।
 तेरे रहते कुछ रोशनाइयां भी तो मिली थीं,
 कैसे कह दूं कि,
 तूने सिर्फ़ तिमिर ही दिया है।

अलविदा! ए वर्ष तुझे भी,
  क्योंकि कुछ देर बाद तू हमसे बिछड़ रहा है।

©Deepa Ruwali

#Book #alvida #SAD #Poetry

17 Love

आज फिर कुछ बूंदें बरस रही हैं, शायद ये धरा फिर पानी को तरस रही है। माह दिसंबर धो जाएगा सभी अंधेरों को, शायद अबकी जनवरी में कोई तमस नहीं है। आएगा फिर एक नया वर्ष, ये आंखें भी उसी के इंतजार में हैं, सिवाय इसके और इनमें कोई कसक नहीं है। ©Deepa Ruwali

#शायरी #leaf #rain #SAD  आज फिर कुछ बूंदें बरस रही हैं,
शायद ये धरा फिर पानी को तरस रही है।
  माह दिसंबर धो जाएगा सभी अंधेरों को,
शायद अबकी जनवरी में कोई तमस नहीं है।
आएगा फिर एक नया वर्ष,
  ये आंखें भी उसी के इंतजार में हैं,
सिवाय इसके और इनमें कोई कसक नहीं है।

©Deepa Ruwali

#leaf #rain #Poetry #SAD

9 Love

White ए जिन्दगी! मैं अगर रुकी रही तो हर गम सह लूंगी, अगर कोई शिकवा हो तुझसे तो बेझिझक कह दूंगी। लेकिन तू मुझे तकलीफ़ में देख, जल्दी से फासले न बना लेना मुझसे। मुझे इस रण में हर हाल विजयी होना है, और मैं तुझे यूं ही जाने भी नहीं दूंगी। ©Deepa Ruwali

#शायरी #sad_shayari  White ए जिन्दगी!
मैं अगर रुकी रही तो हर गम सह लूंगी,
   अगर कोई शिकवा हो तुझसे तो बेझिझक कह दूंगी।
लेकिन तू मुझे तकलीफ़ में देख,
  जल्दी से फासले न बना लेना मुझसे।
मुझे इस रण में हर हाल विजयी होना है,
  और मैं तुझे यूं ही जाने भी नहीं दूंगी।

©Deepa Ruwali

#sad_shayari

14 Love

कभी भूल न जाएं बीता हुआ कोई गमगीन लम्हा इसलिए.. पग–पग पर कुछ घाव लगने भी ज़रूरी हैं। रोना ही आदत न बन जाए कहीं इसलिए... समय के साथ खुद में कुछ बदलाव भी जरुरी हैं। कभी हॅंस लें जी भर तो.. कभी थोड़े रुआँसे भी हो जाएं, हाल कोई भी हो लेकिन, मुस्कुराते रहने और खीझने के ये चाव भी बहुत ज़रूरी हैं। ©Deepa Ruwali

#शायरी #ArabianNight #SAD  कभी भूल न जाएं बीता हुआ कोई गमगीन लम्हा
         इसलिए..
 पग–पग पर कुछ घाव लगने भी ज़रूरी हैं।
    रोना ही आदत न बन जाए कहीं
       इसलिए...
  समय के साथ खुद में कुछ बदलाव भी जरुरी हैं।
      कभी हॅंस लें जी भर तो..
  कभी थोड़े रुआँसे भी हो जाएं,
   हाल कोई भी हो लेकिन,
   मुस्कुराते रहने और खीझने के ये चाव भी बहुत ज़रूरी हैं।

©Deepa Ruwali

#ArabianNight #SAD #Poetry

15 Love

भले ही जिंदगी हर क़दम पर खलती रहे, हासिल कर ही लेंगे हर मुकाम, उम्मीद की ऐसी लौ हमेशा भीतर जलती रहे। ©Deepa Ruwali

#शायरी  भले ही जिंदगी हर क़दम पर खलती रहे,
   हासिल कर ही लेंगे हर मुकाम,
  उम्मीद की ऐसी लौ हमेशा भीतर जलती रहे।

©Deepa Ruwali

#poetry

18 Love

Trending Topic