आधुनिक कवयित्री

आधुनिक कवयित्री

चलो ले चलूं मेरे ख्यालों में..........✍️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आज भी तेरी बातों को भुला न सके, तेरी यादों को दिल से मिटा न सके। तुम मोहबत की बात करते हो , हमारे होते आंसू भी तुम्हें रुला न सके। बस गलती एक रह गई हमारी, अपना दर्द तुम्हें दिखा न सके। ©आधुनिक कवयित्री

#शायरी #waiting  आज भी तेरी बातों को भुला न सके,
तेरी यादों को दिल से मिटा न सके।
तुम मोहबत की बात करते हो ,
हमारे होते आंसू भी तुम्हें रुला न सके। 
बस गलती एक  रह गई हमारी,
अपना  दर्द तुम्हें दिखा न सके।

©आधुनिक कवयित्री

#waiting

13 Love

सारे दिन की कड़वाहट मिट जाए, ऐसी चाय सी मिठास तुम हो, अब हमारी तलब चाय नहीं, सिर्फ़ तुम हो। ©आधुनिक कवयित्री

#InternationalTeaDay #शायरी  सारे दिन की कड़वाहट मिट जाए,
ऐसी चाय सी मिठास तुम हो,
अब हमारी तलब चाय नहीं,
 सिर्फ़ तुम हो।

©आधुनिक कवयित्री
#कविता #Hindidiwas  महतारी है हिंदी हमारी,
हिंदुस्तान की ये पहचान है।
परिचित जरूर है हम इससे,
फिर भी हम अनजान है।
राष्ट्र की एकता देखो,
इसी में हमारा राष्ट्रगान है।
फिर कहां चले गए इसके स्वर,
ये ही तो  हमारी शान हैं।
 ये मातृभाषा है हमारी,
जिस पर हमे गर्व और अभिमान हैं।
इसके व्यजनों से सीखा,  क से कामयाबी,
झ में ही हमारा ज्ञान हैं।
मत भूलना इसे तुम,
ये हिंदुस्तान की पहचान है।
ज्ञान की अमृत धारा में,
हर कदम इसका नाम हैं।
हर कोई अपनाए इसे,
यही तो भाषा की पवित्र धाम हैं।

©आधुनिक कवयित्री

#Hindidiwas

153 View

महतारी है हिंदी हमारी, हिंदुस्तान की ये पहचान है। परिचित जरूर है हम इससे, फिर भी हम अनजान है। राष्ट्र की एकता देखो, इसी में हमारा राष्ट्रगान है। फिर कहां चले गए इसके स्वर, ये ही तो हमारी शान हैं। ये मातृभाषा है हमारी, जिस पर हमे गर्व और अभिमान हैं। इसके व्यजनों से सीखा, क से कामयाबी, झ में ही हमारा ज्ञान हैं। मत भूलना इसे तुम, ये हिंदुस्तान की पहचान है। ज्ञान की अमृत धारा में, हर कदम इसका नाम हैं। हर कोई अपनाए इसे, यही तो भाषा की पवित्र धाम हैं। ©आधुनिक कवयित्री

#कविता #Hindidiwas  महतारी है हिंदी हमारी,
हिंदुस्तान की ये पहचान है।
परिचित जरूर है हम इससे,
फिर भी हम अनजान है।
राष्ट्र की एकता देखो,
इसी में हमारा राष्ट्रगान है।
फिर कहां चले गए इसके स्वर,
ये ही तो  हमारी शान हैं।
 ये मातृभाषा है हमारी,
जिस पर हमे गर्व और अभिमान हैं।
इसके व्यजनों से सीखा,  क से कामयाबी,
झ में ही हमारा ज्ञान हैं।
मत भूलना इसे तुम,
ये हिंदुस्तान की पहचान है।
ज्ञान की अमृत धारा में,
हर कदम इसका नाम हैं।
हर कोई अपनाए इसे,
यही तो भाषा की पवित्र धाम हैं।

©आधुनिक कवयित्री

#Hindidiwas

21 Love

पलटती हूं पन्ने तेरे ख्वाबों के, जैसे हर ख़्वाब तेरा हो। पढ़ती हूं बस वही आंखें, जिसमें चेहरा सिर्फ़ मेरा हो। ......... ©आधुनिक कवयित्री

#कविता #booklover  पलटती हूं पन्ने तेरे ख्वाबों के,
जैसे हर ख़्वाब तेरा हो।
पढ़ती हूं बस वही आंखें,
जिसमें चेहरा सिर्फ़ मेरा हो।
.........

©आधुनिक कवयित्री

#booklover

17 Love

क्या लिखूं मैं जिंदगी के बारे में, जिंदगी की तो कहानी हूं मैं। नहीं कहना कुछ भी दुनियां से, अब पहले से भी अधिक स्यानी हूं मैं। ©आधुनिक कवयित्री

#कविता  क्या लिखूं मैं जिंदगी के बारे में,
जिंदगी की तो कहानी हूं मैं।
नहीं कहना कुछ भी दुनियां से,
अब पहले से भी अधिक स्यानी हूं मैं।

©आधुनिक कवयित्री

क्या लिखूं मैं जिंदगी के बारे में, जिंदगी की तो कहानी हूं मैं। नहीं कहना कुछ भी दुनियां से, अब पहले से भी अधिक स्यानी हूं मैं। ©आधुनिक कवयित्री

22 Love

Trending Topic