SpeaK OuT

SpeaK OuT

Neha Raghav writer by heart...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

लिया कागज मैने, मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया, न बन पाई आगे की पंक्तियां मुझसे, तो मिटा प्रेम शब्द मैने, वहा तुम्हे मैने लिख दिया, और मिल गई खुशियां मुझे बस एक तेरे होने से, तुझे माना अपना,और खुद को तेरा,मैने लिख दिया, तेरी आवाज, तेरी आंखे,और तेरे देखने के अंदाज को, तेरे पूछे गए सवाल,और तेरे दिए सारे जवाब को, समेटा मैने शब्दो में और उनका एक पत्र मैने लिख दिया, और लिया कागज मैने, मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया।। ©SpeaK OuT

#hibiscussabdariffa #Quotes  लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया,
न बन पाई आगे की पंक्तियां मुझसे,
तो मिटा प्रेम शब्द मैने,
वहा तुम्हे मैने लिख दिया,
और मिल गई खुशियां मुझे बस एक तेरे होने से,
तुझे माना अपना,और खुद को तेरा,मैने लिख दिया,
तेरी आवाज, तेरी आंखे,और तेरे देखने के अंदाज को,
तेरे पूछे गए सवाल,और तेरे दिए सारे जवाब को,
समेटा मैने शब्दो में और उनका एक पत्र मैने लिख दिया,
और लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया।।

©SpeaK OuT
#seashore #Quotes  मुझे न बस तू मेरे पास चाइए,
तेरे होने का बस एक एहसास चाइए,
नही चाइए मुझे दुनिया की भीड़,
मुझे बस तू मेरा एक खास चाइए..

©SpeaK OuT

#seashore

198 View

#Quotes #Path  लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया,
न बन पाई आगे की पंक्तियां मुझसे,
तो मिटा प्रेम शब्द मैने,वहा तुम्हे मैने लिख दिया।।

©SpeaK OuT

#Path

2,754 View

#Grayscale  फिर एक रोज उम्र भर की रिहाई दे दी उसे,
जो छोड़ जाने पर भी रूह में बसता था
थोड़ा थोड़ा।।।

©SpeaK OuT

#Grayscale #Love

153 View

#ManKeUjaale  तुझसे करीब होना,बारिश में पतंग उड़ाते जैसा था,
बहुत अलग हूं मैं दुनिया से
मगर तू बिलकुल मेरे जैसा था,
हर पल दिल को समझाया कि तूझसे करीब नही होना है,
फिर से नहीं जाना उस दुनिया में
न फिर से मुझको रोना है,
मगर आंसू आए तो हसीं के,
तूने मेरी जिंदगी में खुशियों को भर दिया,
बदल चुका था जो शख्स पूरी तरह
तूने उसे पहले जैसा कर दिया।।

©SpeaK OuT

#ManKeUjaale

175 View

#Raftaar #Quotes  बेवजह, बेवक्त,बेमतलब,की गई तुमसे दोस्ती,
मेरी निस्वार्थ जिंदगी होने का प्रमाण है।।

©SpeaK OuT

#Raftaar

746 View

Trending Topic