SpeaK OuT

SpeaK OuT

Neha Raghav writer by heart...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

लिया कागज मैने, मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया, न बन पाई आगे की पंक्तियां मुझसे, तो मिटा प्रेम शब्द मैने, वहा तुम्हे मैने लिख दिया, और मिल गई खुशियां मुझे बस एक तेरे होने से, तुझे माना अपना,और खुद को तेरा,मैने लिख दिया, तेरी आवाज, तेरी आंखे,और तेरे देखने के अंदाज को, तेरे पूछे गए सवाल,और तेरे दिए सारे जवाब को, समेटा मैने शब्दो में और उनका एक पत्र मैने लिख दिया, और लिया कागज मैने, मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया।। ©SpeaK OuT

#hibiscussabdariffa #Quotes  लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया,
न बन पाई आगे की पंक्तियां मुझसे,
तो मिटा प्रेम शब्द मैने,
वहा तुम्हे मैने लिख दिया,
और मिल गई खुशियां मुझे बस एक तेरे होने से,
तुझे माना अपना,और खुद को तेरा,मैने लिख दिया,
तेरी आवाज, तेरी आंखे,और तेरे देखने के अंदाज को,
तेरे पूछे गए सवाल,और तेरे दिए सारे जवाब को,
समेटा मैने शब्दो में और उनका एक पत्र मैने लिख दिया,
और लिया कागज मैने,
मेरे समर्पण को प्रेम मैने लिख दिया।।

©SpeaK OuT
#Grayscale  फिर एक रोज उम्र भर की रिहाई दे दी उसे,
जो छोड़ जाने पर भी रूह में बसता था
थोड़ा थोड़ा।।।

©SpeaK OuT

#Grayscale #Love

153 View

#Quotes #shabd  मंजिले और सपने बड़े हो,
तो दिल छोटा नही रखना चाइए।।

©SpeaK OuT

#shabd

466 View

#Quotes #Sawera  कुछ इस तरह से हम दोनो के मंसूबे रहे,
कि दूर होकर तुमसे हम हो गए पूरे,
और तुम घट कर भी मुझमें से 
अधूरे रहे।

©SpeaK OuT

#Sawera

517 View

#Quotes #boat  तुम पूछते हो कि कितनी मोहब्बत है तुमसे ,
गर मोहब्बत से बड़ा कोई शब्द होता तो 
बताते कि उतनी मोहब्बत है तुमसे।

©SpeaK OuT

#boat

380 View

#Quotes #City  साफ आसमान में अचानक माहोल बारिश का बना,
बीच बादल से बस एक किरण धूप की बाकी थी,
लोग कह रहे थे ये बारिश है बेवक्त मौसम की
न जाने किसकी ख्वाइश पूरी होने वाली थी।।

©SpeaK OuT

#City

460 View

Trending Topic