तुझसे करीब होना,बारिश में पतंग उड़ाते जैसा था,
बहुत अलग हूं मैं दुनिया से
मगर तू बिलकुल मेरे जैसा था,
हर पल दिल को समझाया कि तूझसे करीब नही होना है,
फिर से नहीं जाना उस दुनिया में
न फिर से मुझको रोना है,
मगर आंसू आए तो हसीं के,
तूने मेरी जिंदगी में खुशियों को भर दिया,
बदल चुका था जो शख्स पूरी तरह
तूने उसे पहले जैसा कर दिया।।
©SpeaK OuT
#ManKeUjaale