Sign in
Ankur tiwari

Ankur tiwari

A science student with lot's of love in art's

  • Latest
  • Popular
  • Video

White प्रेम करना,घृणा करना या द्वेष रखना हमारे वश में नहीं होता है किन्तु इन पर नियंत्रण रखना हमारे वश में है इसलिए नियंत्रण रखें। ©Ankur tiwari

#मोटिवेशनल #love_shayari  White प्रेम करना,घृणा करना या द्वेष रखना 
हमारे वश में नहीं होता है किन्तु 
 इन पर नियंत्रण रखना हमारे वश में है 
इसलिए नियंत्रण रखें।

©Ankur tiwari

White भावनाएं असीमित हैं और जीवन सीमित इसलिए भावनाओं पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक हैं। पागल पथिक ©Ankur tiwari

#मोटिवेशनल #Sad_Status  White भावनाएं असीमित हैं और जीवन सीमित इसलिए भावनाओं पर नियंत्रण रखना 
अत्यंत आवश्यक हैं।
पागल पथिक

©Ankur tiwari

#Sad_Status

15 Love

White जीवन में हमेशा थोड़ा सब्र से काम ले क्योंकि बेसब्रिया जीवन को कठिन बनाती हैं। पागल पथिक ©Ankur tiwari

#मोटिवेशनल #Thinking  White 
जीवन में हमेशा थोड़ा सब्र से काम ले 
क्योंकि 
बेसब्रिया जीवन को कठिन बनाती हैं।
पागल पथिक

©Ankur tiwari

#Thinking

13 Love

White परीक्षा भी नजदीक है और वेलेंटाइन भी स्टडी सिंगल भी हो रही है और कंबाइन भी बाबू सोना के नाम पर काटने वाली तो कई मिली पर अब तक नहीं मिली अपनी पंडिताइन भी ©Ankur tiwari

#शायरी #GoodNight  White परीक्षा भी नजदीक है और वेलेंटाइन भी 
स्टडी सिंगल भी हो रही है और कंबाइन भी
बाबू सोना के नाम पर काटने वाली तो कई मिली
पर अब तक नहीं मिली अपनी पंडिताइन भी

©Ankur tiwari

#GoodNight

13 Love

White वक्त के थपेड़ों से होकर मायूस जब वो टटोलते हैं जेब और लगता नहीं कुछ हाथ मां बाप बहन भाई सबके सपनों को लादे सर पर घूमते हैं परदेश में वो छोड़ कर अपना घर बाट मुफ़सिली में काटते हैं अपना दिन कभी वो सो जाते हैं फुटपाथ पर जब होती कहीं हैं रात औरत तो निकाल लेती है भड़ास अपना कहकर आदमी कह नहीं पाता हर किसी से अपने दिल के हालत रोने को तो वो भी चाहता हैं जी भर कर रोना ना मां बाप का कंधा हैं ना ही हैं भाई बहनों का साथ सुना हैं मनाई जाती हैं खुशियां उसके पैदा होने पर और होने लगती है जवानी में जिम्मेदारियों की बात अंजान नहीं होता है कोई मायका पुरुषों के पास यहां जहां कर सके वो बयां अपने दुःख दर्द और जज़्बात ©Ankur tiwari

#कविता #good_night  White वक्त के थपेड़ों से होकर मायूस जब वो 
टटोलते हैं जेब और लगता नहीं कुछ हाथ 
मां बाप बहन भाई सबके सपनों को लादे सर पर
घूमते हैं परदेश में वो छोड़ कर अपना घर बाट 
मुफ़सिली में काटते हैं अपना दिन कभी वो
सो जाते हैं फुटपाथ पर जब होती कहीं हैं रात 
औरत तो निकाल लेती है भड़ास अपना कहकर 
आदमी कह नहीं पाता हर किसी से अपने दिल के हालत 
रोने को तो वो भी चाहता हैं जी भर कर रोना 
ना मां बाप का कंधा हैं ना ही हैं भाई बहनों का साथ 
सुना हैं मनाई जाती हैं खुशियां उसके पैदा होने पर 
और होने लगती है जवानी में जिम्मेदारियों  की बात 
अंजान नहीं होता है कोई मायका पुरुषों के पास यहां 
जहां कर सके वो बयां अपने दुःख दर्द और जज़्बात

©Ankur tiwari

#good_night

11 Love

मैं भी एक इंसान हूं मेरे भी कुछ अरमान हैं सुनो अपनी जिंदगी संवार अपने सपनों को सजाऊंगी अब चुप नहीं रहूंगी चाहें करना ही पड़ें द्वंद्व भले जीतूंगी यह जंग पर मैं यूं हार नहीं मान जाऊंगी ©अंकुर तिवारी ©Ankur tiwari

#फीलिंग्स #कविता  मैं भी एक  इंसान हूं मेरे भी कुछ अरमान हैं सुनो
अपनी जिंदगी संवार अपने सपनों को सजाऊंगी 
अब चुप नहीं रहूंगी चाहें करना ही पड़ें द्वंद्व भले 
जीतूंगी यह जंग पर मैं यूं हार नहीं मान जाऊंगी
©अंकुर तिवारी

©Ankur tiwari
Trending Topic