Sad girl quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

सिर्फ लफ़्ज़ों को न सुनो, कभी आँखें भी पढो, कुछ सवाल बड़े खुद्दार हुआ करते है। ©Bijendra Singh Pal

#शायरी  सिर्फ लफ़्ज़ों को न सुनो,
 कभी आँखें भी पढो,
कुछ सवाल बड़े 
खुद्दार हुआ करते है।

©Bijendra Singh Pal

शायरी दर्द 'दर्द भरी शायरी' Aaj Ka Panchang Extraterrestrial life Entrance examination @Mohan raj @ Musk Tabassum RAVINANDAN Tiwari @Aj stories @Asheesh Mishra

18 Love

कंटक कुल में क्यूं खिली है कलियां, विपदा जन्म से पाई है। सहनशील है इस मतलब से क्या,, पूरी जिंदगी गंवाई है।। शूल बने अपने ही घर के, मातम पसरा है उस दर पे, जिस घर में नारी लक्ष्मी हो, उस पर ही दोषारोपण हो, फिर सब संपन्न संपदा की चाबियां, अपने कमर लटकाई है।  सहनशील है इस मतलब से क्या,, पूरी जिंदगी गंवाई है।। जब प्रारंभ ही शुभ जानो, सारा लाभ बेटी को मानो, अंतर क्यों इनमें जानों, अपने को गर्व से तानो, ये बेटियां प्रारंभ है कोई अंत नहीं है, इसने घर की शान बनाई है। सहनशील है इस मतलब से क्या,, पूरी जिंदगी गंवाई है।। ©Satish Kumar Meena

#कविता  कंटक कुल में क्यूं खिली है कलियां,

विपदा जन्म से पाई है।

सहनशील है इस मतलब से क्या,,

पूरी जिंदगी गंवाई है।।


शूल बने अपने ही घर के,

मातम पसरा है उस दर पे,

जिस घर में नारी लक्ष्मी हो,

उस पर ही दोषारोपण हो,


फिर सब संपन्न संपदा की चाबियां,

अपने कमर लटकाई है। 

सहनशील है इस मतलब से क्या,,

पूरी जिंदगी गंवाई है।।


जब प्रारंभ ही शुभ जानो,

सारा लाभ बेटी को मानो,

अंतर क्यों इनमें जानों,

अपने को गर्व से तानो,


ये बेटियां प्रारंभ है कोई अंत नहीं है,

इसने घर की शान बनाई है।

सहनशील है इस मतलब से क्या,,

पूरी जिंदगी गंवाई है।।

©Satish Kumar Meena

कंटक कुल में क्यूं खिली है कलियां

15 Love

अजीब तमाशा है... इन मिट्टी के इंसानों का बेवफाई करो तो रोते हैं, और वफ़ा करो तो रुलाते है..!! ©@rajgini

#SAD  अजीब तमाशा है... 
इन मिट्टी के इंसानों का
बेवफाई करो तो रोते हैं, 
और वफ़ा करो तो रुलाते है..!!

©@rajgini

🥺

26 Love

दर्द की खामोशी हर रिश्ते को अनमोल बताती, फिर भी वह खुद को अकेला ही पाती। अपने दर्द को कभी नहीं दिखाती, आंसुओं को मुस्कुराकर छिपाती। हर रिश्ते को दिल से निभाती, फिर भी वो हर रोज़ तानों से नहलाई जाती। कभी आंसुओं को पसीना बताति, तो कभी आंखों में तिनका जाने का बहाना बनाती। हर रोज एक उम्मीद जगाती, फिर भी रातों को खुद को खामोश ही पाती। ©Evelyn Seraphina

#writer  दर्द की खामोशी

हर रिश्ते को अनमोल बताती,
फिर भी वह खुद को अकेला ही पाती।

अपने दर्द को कभी नहीं दिखाती,
आंसुओं को मुस्कुराकर छिपाती।

हर रिश्ते को दिल से निभाती,
फिर भी वो हर रोज़ तानों से नहलाई जाती।

कभी आंसुओं को पसीना बताति,
तो कभी आंखों में तिनका जाने का बहाना बनाती।

हर रोज एक उम्मीद जगाती,
फिर भी रातों को खुद को खामोश ही पाती।

©Evelyn Seraphina

sad shayari shayari love attitude shayari shayari status shayari in hindi #writer #

15 Love

हर रिश्ते को अनमोल बताती, फिर भी वह खुद को अकेला ही पाती। अपने दर्द को कभी नहीं दिखाती, आंसुओं को मुस्कुराकर छिपाती। हर रिश्ते को दिल से निभाती, फिर भी वो हर रोज़ तानों से नहलाई जाती। कभी आंसुओं को पसीना बताति, तो कभी आंखों में तिनका जाने का बहाना बनाती। ©Evelyn Seraphina

#Sad_Status #SadLife #writer #girl  हर रिश्ते को अनमोल बताती,
फिर भी वह खुद को अकेला ही पाती।

अपने दर्द को कभी नहीं दिखाती,
आंसुओं को मुस्कुराकर छिपाती।

हर रिश्ते को दिल से निभाती,
फिर भी वो हर रोज़ तानों से नहलाई जाती।

कभी आंसुओं को पसीना बताति,
तो कभी आंखों में तिनका जाने का बहाना बनाती।

©Evelyn Seraphina

shayari sad #girl #Sad_Status #SadLife #writer

15 Love

आँखों की चमक से, चेहरे की उदासी छिपाती रही, ग़म रखा अपने हिस्से, दूसरों पर खुशियाँ लुटाती रही | ©Jyoti Maurya (Dil se Dizzy)

 आँखों की चमक से, चेहरे की उदासी छिपाती रही,
ग़म रखा अपने हिस्से, दूसरों पर खुशियाँ लुटाती रही |

©Jyoti Maurya (Dil se Dizzy)

shayari in hindi

24 Love

Trending Topic