Anupriya Choudhary

Anupriya Choudhary

"एक लेखक जो वजूद तलाश रही है कविताओं और कहानियों में"

https://www.yourquote.in/choudharyanu58

  • Latest
  • Popular
  • Video

कहते तो सब हैं पर कोई साथ निभाता नहीं जताते तो सब हैं पर कोई यूं ही बेमतलब चाहता नहीं। ©Anupriya Choudhary

#standAlone #Quote #true  कहते तो सब हैं
पर कोई साथ निभाता नहीं
जताते तो सब हैं
पर कोई यूं ही बेमतलब चाहता नहीं।

©Anupriya Choudhary

अनकही बातों का स्वाद अनसुलझे सवालों के जवाब सब कुछ दिल में लेकर चल रहे हैं कोई तो मिले और करे हमे हमसे ही आज़ाद। ©Anupriya Choudhary

#जिंदगी #अनुभव #विचार #coldnights #बात  अनकही बातों का स्वाद
अनसुलझे  सवालों के जवाब
सब कुछ दिल में लेकर चल रहे हैं
कोई तो मिले और करे हमे हमसे ही आज़ाद।

©Anupriya Choudhary

महंगी तो नही पर कीमती जरूर है, थोड़ा- थोड़ा ही सही जिंदगी सबको लुटती जरूर है। ©Anupriya Choudhary

#अनुभव #विचार #बात #ColdMoon #Hindi  महंगी तो नही पर कीमती जरूर है,
थोड़ा- थोड़ा ही सही जिंदगी सबको लुटती जरूर है।

©Anupriya Choudhary

अपनों की पहचान के लिए भी दुख से गुजरना पड़ता है ये ज़िन्दगी है यहां कहीं बार खुल के जीने के लिए मरना पड़ता है। ©Anupriya Choudhary

#विचार #lesson #Truth #Hindi  अपनों की पहचान के लिए भी दुख से गुजरना पड़ता है
ये ज़िन्दगी है यहां कहीं बार खुल के जीने के लिए  मरना पड़ता है।

©Anupriya Choudhary

यह छोटा सा जीवन और इतने बड़े- बड़े सपने हर सपना पूरा करने की आशा और एक अंजान सा भय भय, कि कहीं कोई सपना हाथ से फिसल न जाए किंतु एक विश्वास, विश्वास, की कुछ सपने अधूरे रह भी जाए, तो भी जीवन सुखमय ही रहेगा, क्यूंकि, हर सपना पूरा हो यह जरूरी तो नहीं किंतु, जिंदगी जी ही ना जाए, यह तो किसी सज़ा से कम भी नही। ©Anupriya Choudhary

#कविता #kavishala #Dreams #kavita #Hindi  यह छोटा सा जीवन
और इतने बड़े- बड़े सपने
हर सपना पूरा करने की आशा
और एक अंजान सा भय
भय, कि कहीं कोई सपना 
हाथ से फिसल न जाए
किंतु एक विश्वास,
विश्वास, की कुछ सपने अधूरे रह भी जाए,
तो भी जीवन सुखमय ही रहेगा,
क्यूंकि,
हर सपना पूरा हो यह जरूरी तो नहीं
किंतु, जिंदगी जी ही ना जाए,
यह तो किसी सज़ा से कम भी नही।

©Anupriya Choudhary

बहुत कुछ कह जाती है एक तस्वीर जो अब साथ नहीं उसे करीब लाती है तस्वीर यूं तो दिलों में तूफान लेकर चल रहे हैं सभी पर वही पुराना सुकूं लौटा जाती है एक तस्वीर।

#worldphotographyday #अनुभव #Photography #बात #Memories  बहुत कुछ कह जाती है एक तस्वीर
जो अब साथ नहीं उसे करीब लाती है तस्वीर
यूं तो दिलों में तूफान लेकर चल रहे हैं सभी
पर वही पुराना सुकूं लौटा जाती है एक तस्वीर।
Trending Topic