Chandu Danial

Chandu Danial

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे । थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे। हम दोस्ती भी करते हैं तो पानी और मछली की तरह कोई जुदा करना चाहे तो दम तोड़ देंगे ।

www.chandramamasihmathur.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

White क्या लिखूं सफर तन्हा है। जुबान रुकी है. लेकिन वक़्त की रहमत तो देखो जनाब। कदम चल पड़े हैं और किस्मत रूठी हैं। ©Chandu Danial

#Thinking #SAD  White  क्या लिखूं सफर तन्हा है। जुबान रुकी है.  लेकिन वक़्त की रहमत तो देखो जनाब। कदम चल पड़े हैं और किस्मत रूठी हैं।

©Chandu Danial

#Thinking Dil ki baat juban ke sath

12 Love

#विचार  White वक्त के साथ खयालात भी मर जाते हैं। परिंदो के आशियाने भी बिखर जाते हैं। हम तो हाथों की कठपुतली है बनाने वाले के, जब वो चाहता है तो हम टूटकर टुकड़ों में नजर आते हैं।

©Chandu Danial

वक्त का बदलना

144 View

#सस्पेंस  बचपन याद आ जाता है। सपनों में देखा गया दर्पण याद आ जाता है। क्या थे वो दिन जब चंद पैसों में ख़ुशी मेलो का आनंद लेना याद आता है। क्या कहें कि कैसी खुशी थी जब घूंघुने, गुंबारे,खिलौने,तथा सीटियां बजाते घर आते थे। सच कहूं यारों तो मले की तरफ देखते ही बचपन याद आ जाता है हां बचपन याद आता है।

©Chandu Danial

मेला

6,338 View

#ज़िन्दगी  समझाए कैसे। अपनी तकलीफ बताए बताएं कैसे । ये परिंदों सी जिंदगी है इस दुनियां में । कैसे हैं उड़ते हम बताएं कैसे

©Chandu Danial

परिंदा

354 View

#शायरी  वक्त नूर को बेनूर कर देता है। छोटे से जख्म को नासूर कर देता है।                               कौन चाहता है अपनों से दूर रहना ,                                     पर वक्त है जो मजबूर कर देता है। धन्यवाद

©Chandu Danial

दूरियां

312 View

#सस्पेंस  जिंदगी एक रंगमंच है दोस्त। बदलती है तो अपने और परायों की पहचान करा देती है।इसलिए उस ऊपर वाले से दुआ करते हैं। की रंग पहचानने का हुनर दे दे।

©Chandu Danial

वक्त का रंग

112 View

Trending Topic