मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

यहाँ पोस्ट की गयी सारी रचनाएँ मेरी स्वयं की है, किसी से समानता सिर्फ एक इतफक़ होगा....

  • Latest
  • Popular
  • Video

White सूरज की सुन्दर लाली सा जिसका सुन्दर रूप, तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब", शब्दो की कतरन से भी हो ना सके श्रृंगार, दुनियाँ वाले क्या जाने कैसा मेरा प्यार, देख जिसे मिल जाती है आँखों को सौगात उठती झुकती आँखों मे है जिसके संध्या और प्रभात, नील गगन और चाँद का है जैसे अनुबंध, ऐसा ही है मेरा और उसका सम्बन्ध, जब मैंने शब्दो से पूछा बोलो वो है कौन, एक दो पंक्ति लिखकर शब्द हो गए मौन, तब मेरी धड़कन ने मुझे सुनाया गीत, मै जीवन का रण हूँ वो है मेरी जीत, जो गर्मी मे बादल बन जाय और सर्दी मे धुप, तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब",...... ©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#शायरी #sad_quotes  White सूरज की सुन्दर लाली सा जिसका सुन्दर रूप,
तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब", 

शब्दो की कतरन से भी हो ना सके श्रृंगार,
दुनियाँ वाले क्या जाने कैसा मेरा प्यार, 

देख जिसे मिल जाती है आँखों को सौगात
उठती झुकती आँखों मे है जिसके संध्या और प्रभात, 

नील गगन और चाँद का है जैसे अनुबंध,
ऐसा ही है मेरा और उसका सम्बन्ध, 

जब मैंने शब्दो से पूछा बोलो वो है कौन,
एक दो पंक्ति लिखकर शब्द हो गए मौन, 

तब मेरी धड़कन ने मुझे सुनाया गीत,
मै जीवन का रण हूँ वो है मेरी जीत, 

जो गर्मी मे बादल बन जाय और सर्दी मे धुप,
तुम्हे पता है, है कौन वो, वो मेरा "महबूब",......

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#sad_quotes शायरी

18 Love

White तुम्हारी आँखों के चंद आंसू, हमारी आँखों मे पल रहे है ना जाने कैसे मुसाफिर है ना रुक रहे है ना चल रहे है... ज़माने वालो ना बुझ सकेगा तुम्हारी फुक से प्यार मेरा मेरे चिरागो के हौसले हवा से आगे निकल रहे है कहाँ की मंजिल, कहाँ की रहबर रहा भरोसा नहीं अब किसी पर जगाने निकले है हमें वो जो खुद नींद मे चल रहे है तुम्हारी आँखों के चंद आंसू, हमारी आँखों मे पल रहे है ©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#शायरी #Free  White तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,
हमारी आँखों मे पल रहे है
ना जाने कैसे मुसाफिर है
ना रुक रहे है ना चल रहे है... 

ज़माने वालो ना बुझ सकेगा
तुम्हारी फुक से प्यार मेरा
मेरे चिरागो के हौसले
हवा से आगे निकल रहे है

कहाँ की मंजिल, कहाँ की रहबर
रहा भरोसा नहीं अब किसी पर
जगाने निकले है हमें वो 
जो खुद नींद मे चल रहे है
              तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,
               हमारी आँखों मे पल रहे है

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#Free 'दर्द भरी शायरी'

19 Love

White मन का संयम टुटा जाय, जब तू मेरे सामने आये, बिखरी जुल्फे, झुकी सी पलके देखे तू जो रुक रुक मुड़के, छुई मुई सी तू आती है नजरों से छू लूँ तो कुम्हालाये, मन का संयम टुटा जाय, जब तू मेरे सामने आये कंचन सा तन, फूलो सा मन मस्त पवन सी चाल तुम्हारी हिरणी जैसे तेरे चितवन मन पर कैसे काबू पाए मन का संयम टुटा जाय, जब तू मेरे सामने आयेj जुल्फों मे सावन, गालो मे फागुन मधुशाला से होंठ तुम्हारे तुझे देखने की खातिर फरिश्ते बैठे है हर पल पलक बिछाये मन का संयम टुटा जाय, ©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#शायरी #Sad_shayri  White मन का संयम टुटा जाय, 
जब तू मेरे सामने आये,
बिखरी जुल्फे, झुकी सी पलके
देखे तू जो रुक रुक मुड़के,
छुई मुई सी तू आती है 
नजरों से छू लूँ तो कुम्हालाये,
                 मन का संयम टुटा जाय,
                       जब तू मेरे सामने आये
कंचन सा तन, फूलो सा मन
मस्त पवन सी चाल तुम्हारी
हिरणी जैसे तेरे चितवन
मन पर कैसे काबू पाए
                  मन का संयम टुटा जाय,
                       जब तू मेरे सामने आयेj
जुल्फों मे सावन, गालो मे फागुन
मधुशाला से होंठ तुम्हारे
तुझे देखने की खातिर फरिश्ते
बैठे है हर पल पलक बिछाये
                   मन का संयम टुटा जाय,

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#Sad_shayri

22 Love

White दर्द जब जिंदगी का हिस्सा बना, मै भरे बाजार मे किस्सा बना चांदनी आकर जब मुझे जलाने लगी तब मुझे याद तुम आने लगी.. काँटों भरी जब डगर बन गयी ये जिंदगी खुद सफर बन गयी जिंदगी जब रास्तो मे हमें भटकाने लगी तब मुझे याद तुम आने लगी.... चलते चलते जब पाँव मे छाले पड़ गए मन मे खिले गुलाबों के रंग काले पड़ गए देखकर मुझे जब तन्हाईया मुस्कुराने लगी   तब मुझे याद तुम आने लगी... ©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#शायरी #love_shayari  White 
दर्द जब जिंदगी का हिस्सा बना,
मै भरे बाजार मे किस्सा बना
चांदनी आकर जब मुझे जलाने लगी
तब मुझे याद तुम आने लगी.. 

काँटों भरी जब डगर बन गयी
ये जिंदगी खुद सफर बन गयी
जिंदगी जब रास्तो मे हमें भटकाने लगी
तब मुझे याद तुम आने लगी.... 

चलते चलते जब पाँव मे छाले पड़ गए
मन मे खिले गुलाबों के रंग काले पड़ गए
देखकर मुझे जब तन्हाईया मुस्कुराने लगी 
  तब मुझे याद तुम आने लगी...

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#love_shayari शायरी दर्द

16 Love

Unsplash कौन बड़ा है कौन छोटा, हमें सभी का कद मालूम है मै दरिया नहीं एक समंदर हूँ हमें अपनी हद मालूम है ©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#विचार #traveling  Unsplash कौन बड़ा है कौन छोटा,
हमें सभी का कद मालूम है
मै दरिया नहीं एक समंदर हूँ
हमें अपनी  हद मालूम है

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

#traveling

6 Love

#शायरी  तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,
हमारी आँखों मे पल रहे है
ना जाने कैसे मुसाफिर है
ना रुक रहे है ना चल रहे है... 

ज़माने वालो ना बुझ सकेगा
तुम्हारी फुक से प्यार मेरा
मेरे चिरागो के हौसले
हवा से आगे निकल रहे है 

कहाँ की मंजिल, कहाँ की रहबर
रहा भरोसा नहीं अब किसी पर
जगाने निकले है हमें वो 
जो खुद नींद मे चल रहे है
              तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,
               हमारी आँखों मे पल रहे है

©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

तुम्हारी आँखों के चंद आंसू, हमारी आँखों मे पल रहे है ना जाने कैसे मुसाफिर है ना रुक रहे है ना चल रहे है... ज़माने वालो ना बुझ सकेगा तुम्हारी फुक से प्यार मेरा मेरे चिरागो के हौसले हवा से आगे निकल रहे है कहाँ की मंजिल, कहाँ की रहबर रहा भरोसा नहीं अब किसी पर जगाने निकले है हमें वो जो खुद नींद मे चल रहे है               तुम्हारी आँखों के चंद आंसू,                हमारी आँखों मे पल रहे है ©मेरे अल्फाज़ मेरा दर्द

155 View

Trending Topic