Sign in
amansingh6295

amansingh6295

  • Latest
  • Popular
  • Video

White एक मुसाफ़िर आँसुओं से क़िताब लिख रहा है उपर बैठा एक शख़्स अब हिसाब लिख रहा है, बहुत चुभन भरी ज़िंदगी अदा कर के वो मुझे जाने क्यूँ मेरी किस्मत को आबाद लिख रहा है! ©amansingh6295

#शायरी  White एक मुसाफ़िर आँसुओं से क़िताब लिख रहा है
उपर बैठा एक शख़्स अब हिसाब लिख रहा है,
बहुत चुभन भरी ज़िंदगी अदा कर के वो मुझे
जाने क्यूँ मेरी किस्मत को आबाद लिख रहा है!

©amansingh6295

एक मुसाफ़िर आँसुओं से क़िताब लिख रहा है उपर बैठा एक शख़्स अब हिसाब लिख रहा है, बहुत चुभन भरी ज़िंदगी अदा कर के वो मुझे जाने क्यूँ मेरी किस्मत को आबाद लिख रहा है! #Shayari

17 Love

White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है ©amansingh6295

#शायरी  White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं 
फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है

©amansingh6295

ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

6 Love

White दिमाग को थोड़ा समझाना जरूरी है अब कही पर तो रुक जाना जरूरी है नहीं रहती हवाओं में भी ज़हर एक सी इस समय का गुज़र जाना भी जरूरी है ©amansingh6295

#शायरी #write  White  दिमाग को थोड़ा समझाना जरूरी है
अब कही पर तो रुक जाना जरूरी है
नहीं रहती हवाओं में भी ज़हर एक सी 
इस समय का गुज़र जाना भी जरूरी है

©amansingh6295

दिमाग को थोड़ा समझना जरूरी है अब कही पर तो रुक जाना जरूरी है नहीं रहती हवाओं में भी ज़हर एक सी इस समय का गुज़र जाना भी जरूरी है #write

14 Love

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम तुम जाओ भी तो फिक्र न करो मेरी तन्हा रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं हम ©amansingh6295

#कोट्स #Shaayari #Feeling #SAD  जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम
केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम
अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं
महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम
ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब
ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम
कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी
कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम
तुम जाओ भी तो फिक्र न करो मेरी
तन्हा रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं हम

©amansingh6295

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम. #Shaayari कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम

13 Love

White किसकी बातें लेकर आ गए हो लगता है तुम भी पगला गए हो तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो गैरों की आंखे भी मायूस कर दे किसका डर है क्यों घबरा गए हो परायों से भी कैसे अमन मिलता जब अपनों से ही ग़म पा गए हो... ©amansingh6295

#कोट्स #Poetry  #viral  White किसकी बातें लेकर आ गए हो
लगता है तुम भी पगला गए हो
तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी
खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो
गैरों की आंखे भी मायूस कर दे
किसका डर है क्यों घबरा गए हो
परायों से भी कैसे अमन मिलता
जब अपनों से ही ग़म पा गए हो...

©amansingh6295

किसकी बातें लेकर आ गए हो लगता है तुम भी पगला गए हो तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो गैरों की आंखे भी मायूस कर दे किसका डर है क्यों घबरा गए हो परायों से भी कैसे अमन मिलता जब अपनों से ही ग़म पा गए हो...

13 Love

White मैं जानते हुए भी हर बात, हर बार एक ही भूल करता गया..., परेशानियाँ मुझे सताती रही, मैं उतना उसे कुबुल करता गया...! ©amansingh6295

#शायरी  White  मैं जानते हुए भी हर बात, 
हर बार एक ही भूल करता
गया...,
परेशानियाँ मुझे सताती रही,
मैं उतना उसे कुबुल करता
गया...!

©amansingh6295

मैं जानते हुए भी हर बात, हर बार एक ही भूल करता गया..., परेशानियाँ मुझे सताती रही, मैं उतना उसे कुबुल करता गया...!

8 Love

Trending Topic