amansingh6295

amansingh6295

  • Latest
  • Popular
  • Video

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम तुम जाओ भी तो फिक्र न करो मेरी तन्हा रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं हम ©amansingh6295

#कोट्स #Shaayari #Feeling #SAD  जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम
केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम
अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं
महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम
ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब
ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम
कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी
कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम
तुम जाओ भी तो फिक्र न करो मेरी
तन्हा रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं हम

©amansingh6295

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम. #Shaayari कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम

13 Love

White किसकी बातें लेकर आ गए हो लगता है तुम भी पगला गए हो तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो गैरों की आंखे भी मायूस कर दे किसका डर है क्यों घबरा गए हो परायों से भी कैसे अमन मिलता जब अपनों से ही ग़म पा गए हो... ©amansingh6295

#कोट्स #Poetry  #viral  White किसकी बातें लेकर आ गए हो
लगता है तुम भी पगला गए हो
तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी
खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो
गैरों की आंखे भी मायूस कर दे
किसका डर है क्यों घबरा गए हो
परायों से भी कैसे अमन मिलता
जब अपनों से ही ग़म पा गए हो...

©amansingh6295

किसकी बातें लेकर आ गए हो लगता है तुम भी पगला गए हो तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो गैरों की आंखे भी मायूस कर दे किसका डर है क्यों घबरा गए हो परायों से भी कैसे अमन मिलता जब अपनों से ही ग़म पा गए हो...

13 Love

White मैं जानते हुए भी हर बात, हर बार एक ही भूल करता गया..., परेशानियाँ मुझे सताती रही, मैं उतना उसे कुबुल करता गया...! ©amansingh6295

#शायरी  White  मैं जानते हुए भी हर बात, 
हर बार एक ही भूल करता
गया...,
परेशानियाँ मुझे सताती रही,
मैं उतना उसे कुबुल करता
गया...!

©amansingh6295

मैं जानते हुए भी हर बात, हर बार एक ही भूल करता गया..., परेशानियाँ मुझे सताती रही, मैं उतना उसे कुबुल करता गया...!

8 Love

Unsplash भरी दुनिया में किसी को अपना नहीं समझते हो यकीनन तुम किसी को भी कुछ नहीं समझते हो ख़ामोशी की जुबान तो दूर की बात हैं अमन तुम तो आखों की भी जुबान नहीं समझते हो ©amansingh6295

#विचार  Unsplash भरी दुनिया में किसी को अपना नहीं समझते हो
यकीनन तुम किसी को भी कुछ नहीं समझते हो


ख़ामोशी की जुबान तो दूर की बात हैं अमन 
तुम तो आखों की भी जुबान नहीं समझते हो

©amansingh6295

भरी दुनिया में किसी को अपना नहीं समझते हो यकीनन तुम किसी को भी कुछ नहीं समझते हो ख़ामोशी की जुबान तो दूर की बात हैं अमन तुम तो आखों की भी जुबान नहीं समझते हो

8 Love

तेरी गालियों का आवारा शाम हूं मैं तेरे रूठने पर मनाने का अंजाम हूं मैं तेरे आंखों से की गयी बातों का अल्फाज हूं मैं उसके बाद जो उतरे जेहन में वो एहसास हूं मैं और तेरी हर बातों का अटूट विश्वास हूं मैं और जो तेरे सपनों में रहे वो याद हूं मैं ।। ©amansingh6295

#शायरी #Yaad  तेरी गालियों का आवारा शाम हूं मैं 
तेरे रूठने पर मनाने का अंजाम हूं मैं

तेरे आंखों से की गयी बातों का अल्फाज हूं मैं
उसके बाद जो उतरे जेहन में वो एहसास हूं मैं 

और तेरी हर बातों का अटूट विश्वास हूं मैं 
और जो तेरे सपनों में रहे वो याद हूं मैं ।।

©amansingh6295

#Yaad तेरी गालियों का आवारा शाम हूं मैं तेरे रूठने पर मनाने का अंजाम हूं मैं तेरे आंखों से की गयी बातों का अल्फाज हूं मैं उसके बाद जो उतरे जेहन में वो एहसास हूं मैं और तेरी हर बातों का अटूट विश्वास हूं मैं

3 Love

आज मैंने कुदरत का एक नया तमाशा देख लिया लोगों की भीड़ में मुर्दों के संघ फोटो खींचाता देख लिया..., जिन्दा रहा तो क़दर न कि किसी ने भी और मर गया तो उसकी याद में इमारत बनाता देख लिया...। ©amansingh6295

#शायरी #Yaad  आज मैंने कुदरत का एक नया तमाशा देख लिया
लोगों की भीड़ में मुर्दों के संघ फोटो खींचाता देख लिया...,

जिन्दा रहा तो क़दर न कि किसी ने भी 
और मर गया तो उसकी याद में इमारत बनाता देख लिया...।

©amansingh6295

#Yaad आज मैंने कुदरत का एक नया तमाशा देख लिया लोगों की भीड़ में मुर्दों के संघ फोटो खींचाता देख लिया..., जिन्दा रहा तो क़दर न कि किसी ने भी और मर गया तो उसकी याद में इमारत बनाता देख लिया...।

3 Love

Trending Topic