sakshayer

sakshayer

log kahte h shayriyo ka shokh ishq m dube logo ko hota h ye to us rab ki maher h jo hmara jag dosto ki mahafillo m duba h

  • Latest
  • Popular
  • Video

खुदा के बनाए फरिश्तों ने ये समा यूं सजाया है सबके चश्म पर हो मुस्कान यही अथवा अजूबा है खुशियों के इस मेले में बकलावा का जायका लगाते है चलो आज हम सब मिलकर क्रिसमस मिलजुल मनाते है ©sakshayer

#christmas  खुदा के बनाए फरिश्तों ने
ये समा यूं सजाया है
सबके चश्म पर हो मुस्कान
यही अथवा अजूबा है
खुशियों के इस मेले में
बकलावा का जायका लगाते है
चलो आज हम सब मिलकर
क्रिसमस मिलजुल मनाते है

©sakshayer

#christmas

9 Love

सचाई के दीपक में विश्वास की ज्योति जलाओ बुराई के इस अंधकार को अपनी रोशनी का भय दिखाओ अडिग रहो आपने वचनों पर अपना सम्मान तुम स्वयं बचाओ अब राम न आएंगे रावण को तुम स्वयं हराओ हैपी दशहरा — sakshayer ©sakshayer

#Dussehra  सचाई के दीपक में
विश्वास की ज्योति जलाओ
बुराई के इस अंधकार को
अपनी रोशनी का भय दिखाओ
अडिग रहो आपने वचनों पर
अपना सम्मान तुम स्वयं बचाओ
अब राम न आएंगे
रावण को तुम स्वयं हराओ
हैपी दशहरा
— sakshayer

©sakshayer

happy दशहरा #Dussehra

8 Love

बूंद बूंद कर अमृत झरना सागर को यूं भारत जाए तन मन और काया से कर्मो की निर्जरा किराए रसनेंद्र पर विजय करे जो तप की आत्म ज्योति जगाए क्रोध मन परिहार करे जो कुंदन सा चमक जाए कठिन काम है तपस्या का हर कोई यह न कर पाए कर पाए विजय काया पर जो मन भी तो निर्मल बन जाए चित को नियंत्रण में लाए जो भावो में परिवर्तन पाए सुगम कार्य तो सब करते है कठिन विरला ही कोई कर पाए आपने सयम की तूलिका से तप के यह रंग सजाए देखो आज अनुमोदना करने जग यहां सारा है आए ©sakshayer

#tapasya #lunar  बूंद बूंद कर अमृत झरना 
सागर को यूं भारत जाए
तन मन और काया से
कर्मो की निर्जरा किराए
रसनेंद्र पर विजय करे जो
तप की आत्म ज्योति जगाए
क्रोध मन परिहार करे जो
कुंदन सा चमक जाए
कठिन काम है तपस्या का
हर कोई यह न कर पाए
कर पाए विजय काया पर जो
मन भी तो निर्मल बन जाए
चित को नियंत्रण में लाए जो
भावो में परिवर्तन पाए
सुगम कार्य तो सब करते है
कठिन विरला ही कोई कर पाए
आपने सयम की तूलिका से
तप के यह रंग सजाए
देखो आज अनुमोदना करने 
जग यहां सारा है आए

©sakshayer

तपस्या #lunar #tapasya

0 Love

ये जिंदगी का पईया कभी सीधा नही चलता है हर बार मुझे दोराहे पर खड़ा कर देता है अब दिल की सुनु या दिमाग की इसी मे उलझा रहता है एक तरफ वो काम जिसे करने के लिए खुद को मनाना पड़ता है और दूसरी तरफ वो है जिसे करने को दिल ललचाता है एक तरफ पैसा तो दूजी तरफ शोख बुलाता है इस दिल दिमाग की लड़ाई मे बेचारा इंसान फस जाता है -sakshayer ©sakshayer

#शायरी #holdmyhand  ये जिंदगी का पईया
कभी सीधा नही चलता है 
हर बार मुझे दोराहे पर
खड़ा कर देता है 
अब दिल की सुनु या दिमाग की
इसी मे उलझा रहता है 
एक तरफ वो काम 
जिसे करने के लिए खुद को मनाना पड़ता है
और दूसरी तरफ वो है
जिसे करने को दिल ललचाता है
एक तरफ पैसा 
तो दूजी तरफ शोख बुलाता है
इस दिल दिमाग की लड़ाई मे
बेचारा इंसान फस जाता है
-sakshayer

©sakshayer

एक शिकायत थी तुमसे आज याद बनकर रह गई। कल तक मोहब्बत थी तुमसे आज ख्वाब बनकर रह गई।। -sakshayer ©sakshayer

#शायरी #evening  एक शिकायत थी तुमसे
आज याद बनकर रह गई।
कल तक मोहब्बत थी तुमसे
आज ख्वाब बनकर रह गई।।
-sakshayer

©sakshayer

इश्क #evening

9 Love

#शायरी #FatherLove #father

#father #FatherLove #Love

27 View

Trending Topic