sakhi_1310

sakhi_1310

अनजान हु अनजानो के लिए, खुश हु अपने लिए और पता नही क्या हु अपनो के लिए ~Shweta Prajapati

  • Latest
  • Popular
  • Video

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हो चुका प्यार सह लिया दर्द लुटा दी इज़्ज़त बहा लिए आँसू खो दिये सपने पा लिए गम अब चाहिए बस सच्चा हमदम ©sakhi_1310

 a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हो चुका प्यार
सह लिया दर्द
लुटा दी इज़्ज़त
बहा लिए आँसू
खो दिये सपने
पा लिए गम
अब चाहिए बस
सच्चा हमदम

©sakhi_1310

#sad

17 Love

green-leaves दिनभर किसी के साथ ठिठोलीया करने के बाद जब तुम रात को मेरा हाथ पकड़ते हो बहुत अच्छा लगता है... ©sakhi_1310

 green-leaves दिनभर किसी के साथ ठिठोलीया करने के बाद जब तुम रात को मेरा हाथ पकड़ते हो बहुत अच्छा लगता है...

©sakhi_1310

love

16 Love

Unsplash उन अंधेरी रातों मे बर्फीले पहाड़ों के बीच तुम और मै अकेले हो मौसम सुहाना और मन रूमानी हो ©sakhi_1310

 Unsplash उन अंधेरी रातों मे
बर्फीले पहाड़ों के बीच
तुम और मै अकेले हो
मौसम सुहाना और
मन रूमानी हो

©sakhi_1310

20 Love

कितनी अनोखी कहानी है हमारी मोहब्बत सिर्फ मुझे है फिर भी शर्मा तुम जाते हो मै बोलती हु तुम सिर्फ सुनते जाते हो मेरे हर गम को तुम कैसे सह जाते हो मेरे आँसुओ को तुम मुस्कान मे कैसे बदल जाते हो अच्छा लगता है मुझे जब रात के अँधेरे मे हर रोज तुम मेरा साथ निभाने आ ही जाते हो... Selenophile🌙 ©sakhi_1310

#fullmoon  कितनी अनोखी कहानी है हमारी
मोहब्बत सिर्फ मुझे है फिर भी शर्मा तुम जाते हो
मै बोलती हु तुम सिर्फ सुनते जाते हो 
मेरे हर गम को तुम कैसे सह जाते हो
मेरे आँसुओ को तुम मुस्कान मे कैसे बदल जाते हो
अच्छा लगता है मुझे
जब रात के अँधेरे मे हर रोज                                        तुम मेरा साथ निभाने आ ही जाते हो...
Selenophile🌙

©sakhi_1310

#fullmoon

26 Love

Unsplash यूं प्यार भरी बातो के बीच तुम्हारा टोन देना मुझे पसंद है मेरे आँसुओ के बीच तुम्हारी मुस्कान मुझे पसंद है मुझे रोता देख तुम्हारा करवट बदलकर सो जाना मुझे पसंद है बीच बाज़ार में मेरा हाथ छोड़ किसी और का हाथ थामना मुझे पसंद है मेरे दर्द को अपनी खुशी बनाना मुझे पसंद है मुझे इंतज़ार करवाकर तुम्हारा किसी और के साथ बाते करना मुझे पसंद है हाँ...तुम्हारा दिया हर गम मुझे पसन्द है ©sakhi_1310

#lovelife  Unsplash यूं प्यार भरी बातो के बीच 
तुम्हारा टोन देना मुझे पसंद है

मेरे आँसुओ के बीच 
तुम्हारी मुस्कान मुझे पसंद है

 मुझे रोता देख तुम्हारा करवट बदलकर 
सो जाना मुझे पसंद है

 बीच बाज़ार में मेरा हाथ छोड़ 
किसी और का हाथ थामना मुझे पसंद है

 मेरे दर्द को अपनी 
खुशी बनाना मुझे पसंद है

मुझे इंतज़ार करवाकर तुम्हारा 
किसी और के साथ बाते करना मुझे पसंद है

 हाँ...तुम्हारा दिया हर गम मुझे पसन्द है

©sakhi_1310

#lovelife

34 Love

आज फिर मै उसी राह पर चले गयी जिसपर उनसे पहली मुलाकात हुई थी ©sakhi_1310

 आज फिर मै उसी राह पर चले गयी

जिसपर उनसे पहली मुलाकात हुई थी

©sakhi_1310

love

13 Love

Trending Topic