Unsplash यूं प्यार भरी बातो के बीच
तुम्हारा टोन देना मुझे पसंद है
मेरे आँसुओ के बीच
तुम्हारी मुस्कान मुझे पसंद है
मुझे रोता देख तुम्हारा करवट बदलकर
सो जाना मुझे पसंद है
बीच बाज़ार में मेरा हाथ छोड़
किसी और का हाथ थामना मुझे पसंद है
मेरे दर्द को अपनी
खुशी बनाना मुझे पसंद है
मुझे इंतज़ार करवाकर तुम्हारा
किसी और के साथ बाते करना मुझे पसंद है
हाँ...तुम्हारा दिया हर गम मुझे पसन्द है
©sakhi_1310
#lovelife