FullMoon
  • Latest
  • Popular
  • Video

कितनी अनोखी कहानी है हमारी मोहब्बत सिर्फ मुझे है फिर भी शर्मा तुम जाते हो मै बोलती हु तुम सिर्फ सुनते जाते हो मेरे हर गम को तुम कैसे सह जाते हो मेरे आँसुओ को तुम मुस्कान मे कैसे बदल जाते हो अच्छा लगता है मुझे जब रात के अँधेरे मे हर रोज तुम मेरा साथ निभाने आ ही जाते हो... Selenophile🌙 ©sakhi_1310

#fullmoon  कितनी अनोखी कहानी है हमारी
मोहब्बत सिर्फ मुझे है फिर भी शर्मा तुम जाते हो
मै बोलती हु तुम सिर्फ सुनते जाते हो 
मेरे हर गम को तुम कैसे सह जाते हो
मेरे आँसुओ को तुम मुस्कान मे कैसे बदल जाते हो
अच्छा लगता है मुझे
जब रात के अँधेरे मे हर रोज                                        तुम मेरा साथ निभाने आ ही जाते हो...
Selenophile🌙

©sakhi_1310

#fullmoon

26 Love

चांद बेदाग है यकीन नहीं होता वैसे ही मेरा चांद बेवफा है यकीन नहीं ………!!!!!!!! होता ……….. ©Kiran Pawara

#विचार #fullmoon  चांद बेदाग है 
यकीन नहीं होता 

वैसे ही मेरा चांद 
बेवफा है 
यकीन नहीं ………!!!!!!!!
होता ………..

©Kiran Pawara

#fullmoon

16 Love

आंसू छलक पड़े,दिल जोरो से तङप उठा,आज उसकी याद मे अपलक रह गया , ज़ब दिखी झलक उसकी, मुस्कुराते चाँद मे कि बनकर रह गया मै समंदर,बयां करके इश्क "राज" ना जाने क्या होगा,आंसू कि जगह सैलाब आने के बाद मे ©Saurabh Raj Sauri

 आंसू छलक पड़े,दिल जोरो से तङप उठा,आज उसकी याद मे 
अपलक रह गया , ज़ब दिखी झलक उसकी, मुस्कुराते चाँद मे 
कि बनकर रह गया मै समंदर,बयां करके इश्क "राज"
ना जाने क्या होगा,आंसू कि जगह सैलाब आने के बाद मे

©Saurabh Raj Sauri

सैलाब 💛

12 Love

         शरद पूर्णिमा की रात गुस्से में कहा उसने मुझसे आज फोन पे.... कि कर लो अभी तुम शादी... मैंने भी कहा ठीक है... इस शरद पूर्णिमा की रात इस शीतल चंद को साक्षी मान कर एक दूसरे से शादी कर लेते हैं ....... इस चांद की चांदनी से सिन्दूर और इस ठंडी हवा को मंगलसूत्र बना लेते हैं। ये चमकता चांद, ये ठंडी हवा, ये सफेद चांदनी, ये गहरा आसमां, रोशन करते तारें, हमारे दिल की धड़कन, तुम्हारे आंखों की खामोशी इन सातों के नाम साथ फेरे ले लेते हैं...... फिर वो खामोश हो गई...उसी ठंडे चाँद की तरह...वो खामोश हो गई..... --शुभम कुमार ©Shubham Kumar

#fullmoon           शरद पूर्णिमा की रात

गुस्से में कहा उसने मुझसे आज फोन पे.... कि कर लो अभी 
तुम शादी... मैंने भी कहा ठीक है... इस शरद पूर्णिमा की रात 
इस शीतल चंद को साक्षी मान कर एक दूसरे से शादी कर 
लेते हैं ....... इस चांद की चांदनी से सिन्दूर और 
इस ठंडी हवा को मंगलसूत्र बना लेते हैं। ये चमकता चांद,
 ये ठंडी हवा, ये सफेद चांदनी, ये गहरा आसमां, रोशन 
करते तारें, हमारे दिल की धड़कन, तुम्हारे आंखों की
 खामोशी इन सातों के नाम साथ फेरे ले लेते हैं......
फिर वो खामोश हो गई...उसी ठंडे चाँद 
की तरह...वो खामोश हो गई.....

--शुभम कुमार

©Shubham Kumar

#fullmoon

13 Love

क्या तुझे पता है- चांद में तू नजर आया था मुझे मैंने मोहब्बत नहीं देखी थी ! ©Sonal

#fullmoon  क्या तुझे पता है-
चांद में तू नजर आया था मुझे
मैंने मोहब्बत नहीं देखी थी !

©Sonal

#fullmoon shayari love shayari on life

12 Love

तुम्हारे साथ चाँद की गोद पर बैठ बादलों को पैर से छूना है और फिर मुट्ठी भर बादल भेंट करना है रेगिस्तान को जिससे उनकी प्यास बुझे...! तुम्हारे साथ समेटने हैं सागर के किनारों से सभी टूटे हुए सीप सहेज लेना है एक एक पत्थर सभी पर्वतों से...! तुम्हारे साथ बैठना है कई जन्म मुझे बिना कुछ कहे बिल्कुल चुप...! तुम आओगे ना साथ मेरे ? © Pooja Rai

#fullmoon  तुम्हारे साथ
चाँद की गोद पर बैठ 
बादलों को पैर से छूना है  
और फिर मुट्ठी भर बादल 
भेंट करना है रेगिस्तान को 
जिससे उनकी प्यास बुझे...!

तुम्हारे साथ 
समेटने हैं सागर के किनारों से
सभी टूटे हुए सीप 
सहेज लेना है एक एक पत्थर 
सभी पर्वतों से...!

तुम्हारे साथ 
बैठना है कई जन्म मुझे 
बिना कुछ कहे 
बिल्कुल चुप...!

तुम आओगे ना साथ मेरे ?

© Pooja Rai

#fullmoon

11 Love

Trending Topic