Dipanjali Das

Dipanjali Das

मुझे मिट्टी से प्यार हैं,इसीलिए महलों का ख्वाब कभी देखा ही नहीं..इस छोटी सी जिंदगी में जरूरतें पूरा हो जाए तो काफी हैं..कभी दौलत का पहाड़ चाहा ही नहीं...।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#coldwinter  जिंदगी की बाजार में खुद को खोया
लेन देन करते करते
कब समय बीत गया पता ही नहीं चला....
अब शाम हुआ तो याद आया 
मुझे किसी भी तरह अपना घर जाना..
सामने अन्घेरा थी तो रास्ता नजर नहीं आया
दिल में घबराहत ओर आखों में आँसु आ गया
चुपचाप बैठी रही...हर तरफ उदासी छा गया...
अचानक किसी ने एक प्यार भरा हाथ 
मेरे सर पर रखा...
बीति भुली बात मुझे सब याद आया....
एक सच्ची राह सामने नजर आया
अब चल रही हुं उसी राह पर...
अब नहीं है मुझे किसी बुराईयोँ का डर...

©Dipanjali Das

#coldwinter

153 View

#Quotes #story  कभी भी किसी बात पर
घमन्ड ना करना मेरे दोस्त
क्योंकि तेरा यहाँ कुछ भी नहीं है...
यह दुनिया छोङ़ कर
 कब जाना पड़ जाई कोई नहीं जानता
क्योंकि हमेसा के लिए यहाँ  कोई नहीं रहता...

©Dipanjali Das

#story

315 View

मन की उलझन हमे सोने नहीं देते हर किसीको दिल की बात कह नहीं पाते... अक्सर दिल रोता है फिर भी दुसरो के सामने हम खुद को रोने नहीं देते... दौ दिन की जिन्दगी है... इसलिए कभी किसी को धोखा नहीं देते....। ©Dipanjali Das

#ChaltiHawaa  मन की उलझन हमे सोने नहीं देते
हर किसीको दिल की बात कह नहीं पाते...
अक्सर दिल रोता है फिर भी 
दुसरो के सामने हम खुद को 
रोने नहीं देते...  
दौ दिन की जिन्दगी है...  
इसलिए कभी किसी को
धोखा नहीं देते....।

©Dipanjali Das

#ChaltiHawaa

26 Love

 अमिरी और गरीबी को
बहुत करीब से देखा है मेने....
बहूत अच्छे से महसूस भी किया है।
अमीर लोगों के पास 
ईतना घन होते है की
वह मौज मस्ति में युंही उङा़ देते हैं
गरीब लोग तो रोजी रोटि के लिए भी
हरपल संर्घस करते है़.....
अमीर लोग खुशियां तलाशने के लिए
दूर दूर तक जाते है....लेकिन
गरीब लोग तो छोटि छोटि बातों में
खुश हो जाते हैं.....

©Dipanjali Das

680 View

#Quotes  कल क्या होगा यह सोच सोचकर
खुद को ना दो सजा.....
आज के लिए जिओ,
आज को बेहतर बनाओ...
कल खुद ब खुद अच्छा होगा..

©Dipanjali Das

कल क्या होगा यह सोच सोचकर खुद को ना दो सजा..... आज के लिए जिओ, आज को बेहतर बनाओ... कल खुद ब खुद अच्छा होगा.. ©Dipanjali Das

538 View

#Quotes  
आखों की इन  आँसू सिर्फ  पानी नहीं
गम ओर खुशी का परिभाषा है.... 
जो दिल की हालत  बयां कर देते है।

©Dipanjali Das

आखों की इन आँसू सिर्फ पानी नहीं गम ओर खुशी का परिभाषा है.... जो दिल की हालत बयां कर देते है। ©Dipanjali Das

303 View

Trending Topic