Saffron
  • Latest
  • Popular
  • Video
#मीम #Saffron  *🙏🏻स्नेह वंदन 🙏🏻*
*बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों लेकिन वे लगातार बरसती है तो बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,वैसे ही अगर चेष्टा मन से की जाये तो हमारे लगातार छोटे छोटे प्रयास भी जिंदगी में एक दिन परिवर्तन ला सकते हैं।*
      *सबका दिन सुखद रहे।*
          *🙏🏻🌅सुप्रभात 🌅🙏🏻*
          *🙏🏻🌹जय भोलेनाथ 🌹🙏🏻*

©KRISHNA

#Saffron

180 View

कत्ल हुआ मेरे अरमानों का शक है सब पर होगा इंसाफ मुझे भरोसा है रब पर कातिल चल रहा है हसी चाले वरुण ज़ख्म खा कर फिर भी तराने है लब पर ©Varun Vashisth

#शायरी #Saffron  कत्ल हुआ मेरे अरमानों का शक है सब पर
होगा इंसाफ मुझे भरोसा है रब पर
कातिल चल रहा है हसी चाले वरुण
ज़ख्म खा कर फिर भी तराने है लब पर

©Varun Vashisth

#Saffron

15 Love

कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी, उत्सव भारी होय.. बाबा भैया के दरबार से,खाली न जाए कोय ! ***** जिसने जो माँगा मिला बाबा के दरबार .. तू भी बन्दिया मांग ले,बाबा हैं दातार ! ******----****---**** बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय ... बाबा भैया की जय ...बाबा भैया की जय ... ग्राम बीच अस्थान तुम्हारा,लiगे प्यारा प्यारा , जिसने तेरी टेर लगाई, तुमने पार उतारा , जैसे भी बाबा रखे तू उसी हाल में रह... बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय ... ज्योत जलाते दुध चढ़ाते शक्कर भोग लगाते , हे ग्राम देवता बाबा भैया पहले तुम्हें मनाते , जैसे मैंने कहा है प्यारे वैसे तू भी कह.... बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय ... भक्तों के अपने बाबा जी, सारे कष्ट मिटाओ , दास खड़े है द्वार तुम्हारे आकर दरस दिखाओ , "कौशिक" को ना कोई चिंता और ना कोई भय... बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय..... *****----****----****** ©मनोज कौशिक

#कविता #Saffron  कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी, उत्सव भारी होय..
बाबा भैया के दरबार से,खाली न जाए कोय !
*****
जिसने जो माँगा मिला बाबा के दरबार ..
तू भी बन्दिया मांग ले,बाबा हैं दातार ! 

******----****---****
बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय ...
बाबा भैया की जय ...बाबा भैया की जय ... 

ग्राम बीच अस्थान तुम्हारा,लiगे प्यारा प्यारा ,
जिसने तेरी टेर लगाई, तुमने पार उतारा , 

जैसे भी बाबा रखे तू उसी हाल में रह...
बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय ... 

ज्योत जलाते दुध चढ़ाते शक्कर भोग लगाते ,
हे ग्राम देवता बाबा भैया पहले तुम्हें मनाते , 

जैसे मैंने कहा है प्यारे वैसे तू भी कह....
बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय ... 

भक्तों के अपने बाबा जी, सारे कष्ट मिटाओ ,
दास खड़े है द्वार तुम्हारे आकर दरस दिखाओ , 

"कौशिक" को ना कोई चिंता और ना कोई भय...
बोलो बोलो रे भक्तों बाबा भैया की जय.....

*****----****----******

©मनोज कौशिक

#Saffron

13 Love

#ಜ್ಞಾನಿ #Saffron  "ಶುಭೋದಯ" 

ಕಣ್ಣಲ್ಲೊಂದು ಭರವಸೆಯ ಹೊಳಪು ತುಟಿಯಲೊಂದು ಚಿಕ್ಕ ಕಿರುನಗೆಯೊಂದಿಗೆ  ದಿನವನ್ನು ಆರಂಭಿಸೋಣ.....

©ಅಂಬಿಕಾ ಬಿಕೆ

#Saffron

72 View

#कविता #Saffron  जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ 
तो किसने शस्त्र उठाया था 
सबके शस्त्रों मे जंग लग गया था
तब उसने माधव को पुकारा था 
अंधे बहरो की दूनिया है 
जंहा अपना अब भी चीर हरण करता हैं 
पर कोई माधव नहीं आते हैं 
द्रोपदी को अपने चीर की रक्षा खुद ही 
करनी है 
ये समाज सिखाता हैं |

©shefalika chourasiya

#Saffron

72 View

#पौराणिककथा #जयश्रीराम  "श्री गणेशाय नमः" 
........ श्री राम चरित मानस........
"श्री भरथ जी की महिमा"
      बात उस समय की है जब श्री लक्ष्मण जी को शक्ति बाण
लगा था और श्री हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिए धवला
गिरि पर्वत गए।
      उस समय श्री हनुमान जी गए और धवला गिरि पर्वत के
संजीवनी बूटी वाले भाग को उखाड़ कर आकाश मार्ग से चले
रास्ते में अयोध्या पड़ता था। जब अयोध्या के ऊपर से जा रहे
थे तो श्री भरथ जी ने सोचा लगता है कोई अयोध्या पर चढ़ाई
कर दिया है और उन्होंने बिना फर का बाण मारा और पर्वत
सहित श्री हनुमान जी गिर पड़े, और जब राम राम की आवाज
पीड़ा में श्री हनुमान जी ने लगाया तो श्री भरथ जी पास गए,
"श्री भरथ जी ने कहा कि अगर मैं पूरे तनमन से भईया श्री
राम का सेवक हूं तो ये कपि पूर्ण स्वस्थ्य हो जाय", हनुमान जी
उठकर बैठ गए, हनुमान जी सोचने लगे कि श्री भरथ जी ने
श्री राम प्रभु की सौगंध खाए और मेरी चोट जो बाण से लगी
थी ठीक हो गई, मैं व्यर्थ का वैद्य लाया, और धवला गिरि पर्वत
लाया, अगर मैं भी प्रभु श्री राम का सौगंध खाकर कहता कि
अगर मैं प्रभु श्री राम का तनमन से सेवक हूं तो भईया लक्ष्मण
स्वस्थ्य हो गए होते, धन्य हैं भईया भरथ जी, ये है भईया श्री
भरथ जी की महिमा। जय श्री राम।

©R K Mishra " सूर्य "

#जयश्रीराम एक अजनबी @Richa Mishra @Kanchan Pathak भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन @# musical life ( srivastava )

1,170 View

Trending Topic