ग़लत तू भी तो हो सकता है,
प्यार उसको भी तो हो सकता है...❗️
मानता हूं वो बिजी है आजकल पर,
तुझे खोने का डर उसे भी तो हो सकता है।
तुझे यूं ही लगता है उसको तेरी कदर नहीं,
तु उसकी जिंदगी में सबसे खास भी तो हो सकता है।
तेरे बारे में उसके किसी खास दोस्त को नहीं पता,
तु उसका कोई गहरा राज भी तो हो सकता है।
वह किसी से हंस के बात करें तो वो कैरक्टरलेस हो,
वो उसका स्वभाव भी तो हो सकता है ।
तू कौन होता है जज करने वाला...
जरूरी नहीं तेरे बोलने पर वह दौड़ी चली आए,
उसका अपना भी तो परिवार हो सकता है।
चल माना तेरा मूवी देखने का मन है उसके साथ...
तेरी छुट्टी का दिन इतवार,
उसकी छुट्टी का दिन सोमवार हो सकता है।
ज्यादा मत सोचा कर उसके बारे में,
दोस्त ना समझते हो वो तुम्हें,
शायद उन्हें भी तुमसे प्यार हो सकता है।
सवाल जो तेरे दिल में है उसके लिए,
शायद उसके दिल में भी यही सवाल हो सकता है ।
बात वह नहीं करते तो तू ही करके देख,
प्यार तुझे ही नहीं शायद उसे भी हो सकता है
ग़लत तू भी तो हो सकता है,
प्यार उसको भी तो हो सकता है...❗️
©शिवम् मिश्रा
#Saffron