words_of_heart_pa

words_of_heart_pa

हम सितारों की तरह डूब गए दिन क़यामत के इंतिज़ार में है

https://usr.mxtakatak.com/vQZT/56fe97b4

  • Latest
  • Popular
  • Video
#tanha  तुझे जब देखता हूँ तो ख़ुद अपनी याद आती है
मिरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था

©words_of_heart_pa

#tanha तुझे जब देखता हूँ तो ख़ुद अपनी याद आती है मिरा अंदाज़ हँसने का कभी तेरे ही जैसा था

112 View

 चराग़ हो गया बद-नाम कुछ ज़ियादा ही
कि जल रहा था सर-ए-बाम कुछ ज़ियादा ही

तिरे भुलाने में मेरा क़ुसूर इतना है
कि पड़ गए थे मुझे काम कुछ ज़ियादा ही

तमाम उम्र की आवारगी बजा लेकिन
लगा है इश्क़ का इल्ज़ाम कुछ ज़ियादा ही

©words_of_heart_pa

#Nojoto चराग़ हो गया बद-नाम कुछ ज़ियादा ही कि जल रहा था सर-ए-बाम कुछ ज़ियादा ही तिरे भुलाने में मेरा क़ुसूर इतना है कि पड़ गए थे मुझे काम कुछ ज़ियादा ही तमाम उम्र की आवारगी बजा लेकिन लगा है इश्क़ का इल्ज़ाम कुछ ज़ियादा ही

113 View

 एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे
होश की ये इंतिहा है या बहुत नश्शे में हूँ

©words_of_heart_pa

एक जैसे लग रहे हैं अब सभी चेहरे मुझे होश की ये इंतिहा है या बहुत नश्शे में हूँ

92 View

 उन का या अपना तमाशा देखो
जो दिखाता है ज़माना देखो

वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें
कोई डूबा है कि उभरा देखो

या किसी पर्दे में गुम हो जाओ
या उठा कर कोई पर्दा देखो

दोस्ती ख़ून-ए-जिगर चाहती है
काम मुश्किल है तो रस्ता देखो

अपनी नीयत पे न जाओ 'बाक़ी'
रुख़ ज़माने की हवा का देखो

©words_of_heart_pa

उन का या अपना तमाशा देखो जो दिखाता है ज़माना देखो वक़्त के पास हैं कुछ तस्वीरें कोई डूबा है कि उभरा देखो या किसी पर्दे में गुम हो जाओ या उठा कर कोई पर्दा देखो

134 View

 शदीद धूप में सारे दरख़्त सूख गए
बस इक दुआ का शजर था जो बे-समर न हुआ

©words_of_heart_pa

शदीद धूप में सारे दरख़्त सूख गए बस इक दुआ का शजर था जो बे-समर न हुआ

333 View

#SAD  आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा
ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा

©words_of_heart_pa

#SAD आँखों से वो कभी मिरी ओझल नहीं रहा ग़ाफ़िल मैं उस की याद से इक पल नहीं रहा

132 View

Trending Topic