Adv.Priya verma

Adv.Priya verma

हम तुम से शुरू थे तुम्ही पर खातम हैं ये यादें तुम्हारी ही काफी सनम हैं अब दूर हो तो दूर ही रहना क्यों की ये बची जां ही काफ़ी सनम हैं

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  ( for my best friend )
है मेरा एक दोस्त ऐसा नही है कोई उसके जैसा
बेटू कह के बुलाता है बातें बड़ी प्यारी करता है
मेरे कहे बिना ही मेरी हर बात समझता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा नहीं होगा कोई उसके जैसा
हर वक्त मेरे साथ वो रहता है
अक्सर मेरे पास वो रहता है
जानना चाहता है सब मेरे विषय में
पर मेरा ही जासूस बना फिरता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा..........
ये ना करना यहां ना जाना ये ना खाना
खुद से ज्यादा वो मेरा ख्याल रखता है
मुझे छोटी बच्ची कह खुद को बड़ा समझदार समझता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा जो हर पल मेरे साथ ही रहता है
मेरी हर कही बात को वो बड़े ध्यान से सुनता है
गर कहूं सुन रहे तो अक्सर ख़ामोश वो रहता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा..............
बेवजाह मैं उसे परेशान करती हूं
फिर भी वो मुझसे प्यार करता है
कहां जा रही हूं क्यों जा रही हूं
किसके साथ जा रही हूं
इन सब का ध्यान वो रखता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा जो मेरा बेहद ख्याल रखता है।
नाराज़ हो जाए अगर जिंदगी मुझसे 
तो वो भी मायूस हो जाता है 
मैं टूट गिरु मोती की तरह
वो वापस मुझे धागे में पिरोने की हिम्मत रखता है
मेरी खुशी को वापस मेरे चेहरे पर लाने की हिम्मत रखता है
उलझी हुई " प्रिया " को सुलझाने की हिम्मत रखता है
है मेरा एक दोस्त ऐसा नहीं है कोई उसके जैसा

©Priya varma ।

my best friend this poem for you 🥰🥰🥰🥰🤗🤗🤗🤗❣️❣️❣️ 👩🏻‍⚖️✍🏻

465 View

#कविता  यार आज छाई चारो तरफ तन्हाई है
शायद मेरे '' गुमनाम ''की फिर से याद आई है
वो कहता है अब मैं उससे महोब्बत नही करती
अरे जान ये तुमने कितनी बुरी तोहमत लगाई है
 कल तक जो तुम मुझसे गले मिलने को तड़पते थे 
आज फिर ये किसको सीने से लगा कर लाए हो
महोब्बत थी किसी और से तो पहले ही बता देते
एक साथ में ये दो निशाने क्यों लगाते हो
और महोब्बत खेल है तुम्हारे लिए ये जानती हूं मैं
मगर हर अपने के दिल से ही क्यों तुम खेल जाते हो

©Priya varma ।

याद आई है..... 😢😢💔

130 View

#कविता  तेरी दिल में रखी तस्वीर अब मिटा दी है
तुझे पाने का गुरुर और अपनी चाहत जला दी है 
घमंड था कभी मुझको की मेरी महोब्बत तुम हो
पर अब सब्र है मुझे क्यो की तुम बेवफ़ा हो

©Priya varma ।

😢😢😢😢🙏🏻💔✍🏻

110 View

#शायरी

🥰🥰🥰🥰🥰......

390 View

#शायरी

Dil ka rishta bada hi pyara hai 🥰

251 View

#शायरी #sadShayari

#sadShayari ye rishta jo ab tut raha hai

676 View

Trending Topic