Poetry with Avdhesh Kanojia

Poetry with Avdhesh Kanojia

माता मेरी जानकी पिता मोर रघुनाथ। चरण कमल बन्दन करौं, नावहु तुम कहु माथ। ✍️अवधेश कनौजिया© श्रीराम🙏

  • Latest
  • Popular
  • Video

जाल कैसा समय भी बिछा जाता है। ईंट से ईंट सबकी बजा जाता है। आज जीवन का हर मोड़ दुःख से भरा यूँ ही आके कोई दिल दुखा जाता है। हो चुका है खिलौने सा जीवन मेरा हर कोई खेल करके चला जाता है। दोस्ती हो चुकी है ग़मों से मेरी दूर से देखकर सुख चला जाता है। भाग्य चाहा था मैंने बदलना बहुत फिर भी मुझको अभागा कहा जाता है।

#lifequotes #qoutes #gazal #poem #SAD  जाल कैसा समय भी बिछा जाता है।
ईंट से ईंट सबकी बजा जाता है।

आज जीवन का हर मोड़ दुःख से भरा
 यूँ ही आके कोई दिल दुखा जाता है।

हो चुका है खिलौने सा जीवन मेरा
हर कोई खेल करके चला जाता है।

दोस्ती हो चुकी है ग़मों से मेरी
दूर से देखकर सुख चला जाता है।

भाग्य चाहा था मैंने बदलना बहुत
फिर भी मुझको अभागा कहा जाता है।

#gazal #poetry #poem #qoutes #life #lifequotes #SAD एक गज़ल जाल कैसा समय भी बिछा जाता है। ईंट से ईंट सबकी बजा जाता है। आज जीवन का हर मोड़ दुःख से भरा

0 Love

ये भूल मेरी ही थी जो कि चाहा तुझे। दिल गहराईयों में  जो उतारा तुझे। देर हो गई बहुत टोक देना था मुझे। प्राण तजने से पहले रोक लेना था मुझे।

#रोकलेनाथा #YourQuoteAndMine #Collab #yqdidi  ये भूल मेरी ही थी
जो कि चाहा तुझे।
दिल गहराईयों में 
जो उतारा तुझे।
देर हो गई बहुत
टोक देना था मुझे।
प्राण तजने से पहले
रोक लेना था मुझे।

रोक लेना था मुझे... #रोकलेनाथा #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

0 Love

सुकून के पल बड़े मुश्किल, रोज़ ये मिल नहीं सकते। हजारों में कुछ ये होते, शांति का स्वाद जो चखते। चैन है रात को न दिन को ही, न खाने पीने में, मन में ले बोझ हैं फिरते, मगर मुख शांत हैं दिखते।

#सुकूनकेपल #YourQuoteAndMine #Collab #yqdidi  सुकून के पल बड़े मुश्किल, रोज़ ये मिल नहीं सकते।
हजारों में कुछ ये होते, शांति का स्वाद जो चखते।
चैन है रात को न दिन को ही, न खाने पीने में,
मन में ले बोझ हैं फिरते, मगर मुख शांत हैं दिखते।

कैसे हासिल हो आजकल, सुकून के पल... #सुकूनकेपल #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

0 Love

हर कहानी के पीछे एक सीख होती है। पढ़ आँखें होती खुश तो कभी वो रोती हैं। सीख लेकर कोई जीवन बदलता है। रहता अनुशासित है पाता सफलता है। कोई अनदेखी करता लेता उपहास में। असफलता को पाता अपने प्रयास में।

#हरकहानी #YourQuoteAndMine #Collab #yqdidi  हर कहानी के पीछे 
एक सीख होती है।
पढ़ आँखें होती खुश
तो कभी वो रोती हैं।
सीख लेकर कोई
जीवन बदलता है।
रहता अनुशासित है
पाता सफलता है।
कोई अनदेखी करता
लेता उपहास में।
असफलता को पाता
अपने प्रयास में।

हर कहानी के पीछे... #हरकहानी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

0 Love

#ख्याली_पुलाव देखना एक दिन वह समय आएगा। नोट पर चित्र मेरा नज़र आयेगा।

#हास्य_व्यंग्य #ख्याली_पुलाव #lifequote #funnymeme #Funny  #ख्याली_पुलाव

देखना एक दिन वह समय आएगा।
नोट पर चित्र मेरा नज़र आयेगा।

#funnymeme #Funny #हास्य_व्यंग्य #poetry #poem #life #lifequote ख्याली_पुलाव देखना एक दिन वह समय आएगा। नोट पर चित्र मेरा नज़र आयेगा। ✍️अवधेश कनौजिया©

0 Love

बिना तेरे अधूरा मैं, हृदय मेरा बताता है। सिया का नाम भी देखो, राम के संग आता है। जहाँ संबंध हैं कुछ अल्पकालिक स्वप्न के जैसे वहीं सम्बंध ये अपना कई जन्मों का नाता है।

#प्रेम #lovequotes #lifequotes #lovequote  बिना तेरे अधूरा मैं, हृदय मेरा बताता है।
सिया का नाम भी देखो, राम के संग आता है।
जहाँ संबंध हैं कुछ अल्पकालिक स्वप्न के जैसे
वहीं सम्बंध ये अपना कई जन्मों का नाता है।

#प्रेम #love #lovequotes #lovequote #life #lifequotes #poetry बिना तेरे अधूरा मैं, हृदय मेरा बताता है। सिया का नाम भी देखो, राम के संग आता है। जहाँ संबंध हैं कुछ अल्पकालिक स्वप्न के जैसे वहीं सम्बंध ये अपना कई जन्मों का नाता है। ✍️अवधेश कनौजिया©

0 Love

Trending Topic