Rahul Badola

Rahul Badola Lives in Rishikesh, Uttarakhand, India

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #sad_shayari  🌃 नज़्म

#sad_shayari

90 View

खुशियों ने शहर की सबसे ऊंची इमारत से कूद कर खुदकुशी कर ली है, घर की दीवारों पर, छोटे सूराख बन गए है, जब तुम नहीं होते, उन सूराखों से बरसात में लहू रिसने लगता है, चिड़ियों ने मौन व्रत धारण कर लिया है, पेड़ पैदल ही शहरों से दूर जंगल निकल गए है, बहुत ज्यादा कोहरा चारों ओर दिखने लगा है, मानो आसमान से रूठ कर बादल जमीन पर आ गए हो, तारों और चांद के बीच आंख - मिचौली खेलते हुए चांद जाने कहां छुप गया है, तेरे इंतज़ार में, घर में रखी आखिरी मोमबत्ती भी जल कर आधी चुकी है, नींद बिस्तर से नाराज़ है, हम जागते रहे और रात थक कर सो चुकी है, _revolutionary_scribbler_ ©Rahul Badola

#Lights  खुशियों ने शहर की सबसे ऊंची इमारत से कूद कर खुदकुशी कर ली है,
घर की दीवारों पर, छोटे सूराख बन गए है, जब तुम नहीं होते, उन सूराखों से बरसात में लहू रिसने लगता है,
चिड़ियों ने मौन व्रत धारण कर लिया है, पेड़ पैदल ही शहरों से दूर जंगल निकल गए है,
बहुत ज्यादा कोहरा चारों ओर दिखने लगा है, मानो आसमान से रूठ कर बादल जमीन पर आ गए हो,
तारों और चांद के बीच आंख - मिचौली खेलते हुए चांद जाने कहां छुप गया है,
तेरे इंतज़ार में, घर में रखी आखिरी मोमबत्ती भी जल कर आधी चुकी है,
नींद बिस्तर से नाराज़ है, हम जागते रहे और रात थक कर सो चुकी है,

_revolutionary_scribbler_

©Rahul Badola

#Lights

8 Love

शुक्रिया एक दफा फिर से एहसास दिलाने के लिए की मै अपने अंदर एक दिल छुपाए बैठा था। या हो सकता है पिछले कुछ सालों में रियाज ना करने के चलते मै बेसुरा हो गया था और कुछ समय रियाज़ करने से पहले जैसा सुर पकड़ने लगा था। पता है क्या जब मै तुम्हारे होने के एहसास मात्र से इतनी कम मुलाकातों के होते हुए भी तुम्हे खोने से इतना डर रहा हूं तो अगर मैंने तुमको पूरा जान पाया या तुम्हारे पास हो के तुम्हारी रूह को अपनी रूह के पास ले जा के मै तुमको अगर पा लूंगा तो मुझे बोहोत डर है ऐसे होने के अंतराल में मै खुदको तुम्हारे भीतर कहीं खो दूंगा और फिर तुम्हारे होना या ना होने से ही मेरे पहचान होगी। तुम हो तो मै हूं तुम नहीं होगे तो मै, मै नहीं रहूंगा । मै तुम हो जाऊंगा हमेशा हमेशा के लिए और मुझे इस बात का डर है। बोहोत डर है। कतरा कतरा करके जो मैंने अपने भीतर जो आत्मविश्वास भरा था मानो कोई प्यास आ कर उस आत्मविश्वास को पी गया और पीछे छोड़ गया खाली ग्लास और उसी ग्लास की गहराई मै मानो तुमने गिरा दी हो मेरी उधार मांग के खरीदी वो अंगूठी जो मैंने तुमको पिछले साल जन्मदिन पर दी थी । देखो, कोशिश करना उसको धुंडने का अगली बार मिलो तो मै उसको तुम्हारे हाथ में देखना चाहता हूं । बस इतना सा ख़त मै लिख कर प्रमोद ने रिंकी को दिया और फिर उस दिन के बाद दोनों ने एक दूसरे को फिर कभी नहीं देखा। @revolutionary_scribbler ©Rahul Badola

#Drops  शुक्रिया एक दफा फिर से एहसास दिलाने के लिए की मै अपने अंदर एक दिल छुपाए बैठा था। या हो सकता है पिछले कुछ सालों में रियाज ना करने के चलते मै बेसुरा हो गया था और कुछ समय रियाज़ करने से पहले जैसा सुर पकड़ने लगा था। पता है क्या जब मै तुम्हारे होने के एहसास मात्र से इतनी कम मुलाकातों के होते हुए भी तुम्हे खोने से इतना डर रहा हूं तो अगर मैंने तुमको पूरा जान पाया या तुम्हारे पास हो के तुम्हारी रूह को अपनी रूह के पास ले जा के मै तुमको अगर पा लूंगा तो मुझे बोहोत डर है ऐसे होने के अंतराल में मै खुदको तुम्हारे भीतर कहीं खो दूंगा और फिर तुम्हारे होना या ना होने से ही मेरे पहचान होगी। तुम हो तो मै हूं तुम नहीं होगे तो मै, मै नहीं रहूंगा । मै तुम हो जाऊंगा हमेशा हमेशा के लिए और मुझे इस बात का डर है। बोहोत डर है। कतरा कतरा करके जो मैंने अपने भीतर जो आत्मविश्वास भरा था मानो कोई प्यास आ कर उस आत्मविश्वास को पी गया और पीछे छोड़ गया खाली ग्लास और उसी ग्लास की गहराई मै मानो तुमने गिरा दी हो मेरी उधार मांग के खरीदी वो अंगूठी जो मैंने तुमको पिछले साल जन्मदिन पर दी थी । देखो, कोशिश करना उसको धुंडने का अगली बार मिलो तो मै उसको तुम्हारे हाथ में देखना चाहता हूं । बस इतना सा ख़त मै लिख कर प्रमोद ने रिंकी को दिया और फिर उस दिन के बाद दोनों ने एक दूसरे को फिर कभी नहीं देखा। 

@revolutionary_scribbler

©Rahul Badola

#Drops

9 Love

"गोरी सुकन्या चाहिए" (𝑫𝒂𝒓𝒌 𝑺𝒌𝒊𝒏: 𝑨 𝑫𝒊𝒔𝒈𝒓𝒂𝒄𝒆 𝑭𝒐𝒓 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂𝒏 𝑩𝒓𝒊𝒅𝒆)

#NationalDoctorsDay  "गोरी सुकन्या चाहिए"
(𝑫𝒂𝒓𝒌 𝑺𝒌𝒊𝒏: 𝑨 𝑫𝒊𝒔𝒈𝒓𝒂𝒄𝒆 𝑭𝒐𝒓 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂𝒏 𝑩𝒓𝒊𝒅𝒆)

Girl quotes in Hindi सोशल नेटवरकिंग साइट्स पर, अमेरिका में हुए "जॉर्ज फ्लॉयड" की मृत्यु पर विवाद के चलते, लोग डिजिटल कलम घिस रहे थे। मैंने भी खुद को समाज का हिस्सा समझते हुए, अपना वॉट्सएप स्टेटस डाला "Beauty lies in the eye of the beholder" और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई "खूबसूरती का रंग से कोई लेना देना नहीं है"। अलमारी में रखी, मेरी जन्म पत्री के किसी कोने में लिखे वाक्य, "गोरी सुकन्या चाहिए" में गोरी "शब्द" मुझपर ठहाके मारे हस रहा था। @_ℝ𝕖𝕧𝕠𝕝𝕦𝕥𝕚𝕠𝕟𝕒𝕣𝕪_𝕊𝕔𝕣𝕚𝕓𝕓𝕝𝕖𝕣_

#blacklivesmatter #WomenAbuse #najoto #girl  Girl quotes in Hindi सोशल नेटवरकिंग साइट्स पर, अमेरिका में हुए "जॉर्ज फ्लॉयड" की मृत्यु पर विवाद के चलते, लोग डिजिटल कलम घिस रहे थे। मैंने भी खुद को समाज का हिस्सा समझते हुए, अपना वॉट्सएप स्टेटस डाला "Beauty lies in the eye of the beholder" और इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई "खूबसूरती का रंग से कोई लेना देना नहीं है"। 

अलमारी में रखी, मेरी जन्म पत्री के किसी कोने में लिखे  वाक्य, "गोरी सुकन्या चाहिए" में गोरी "शब्द" मुझपर ठहाके मारे हस रहा था।

@_ℝ𝕖𝕧𝕠𝕝𝕦𝕥𝕚𝕠𝕟𝕒𝕣𝕪_𝕊𝕔𝕣𝕚𝕓𝕓𝕝𝕖𝕣_

"किसान जा रहा है"

 "किसान जा रहा है"

"किसान जा रहा है"

7 Love

Trending Topic