Virat Mishra

Virat Mishra Lives in Lucknow, Uttar Pradesh, India

Head of department(management) in Mahatma Gandhi Universe Institute (7668974957).

  • Latest
  • Popular
  • Video
#मोटिवेशनल #safar  White मैंने जिंदगी को एक सफर माना है 
जिसमें कई असफलताओं के बाद एक बार तो सफल हो ही जाना है ।।

चाहे जितनी बार में हारूंगा 
परंतु मैं हार नहीं मानूंगा ।।

इस सफर में मैं चलता ही रहूंगा 
कठिन परिस्थितियों में भी कभी नहीं रुकुंगा ।।

मैं हर हार को जीत में बदलूंगा 
क्योंकि मैं हार नहीं मानूंगा ।।

जितनी बार में गिरूंगा 
उतनी बार फिर उठूंगा 
और उसका सामना करूंगा 
चाहे कुछ भी हो जाए मैं हार नहीं मानूंगा ।।

इतना मुझे पता है, मैं एक दिन जरूर जीतूंगा 
अपनी मंजिल तक जरूर जा सकूंगा
क्योंकि मुझे पता है, मैं हार नहीं मानूंगा 
मैं हार नहीं मानूंगा ।।

©Virat Mishra

#safar मोटिवेशनल कोट्स

135 View

तुम क्या जानो मन पर इतना बोझा कैसे ढो लेते हैं जब एकांत समय मिलता है चुपके चुपके रो लेते हैं, मेरी आँख बहुत छोटी थी तुमने सपने बड़े दिखाए , अब आँखों में राजमहल ले फुटपाथों पर सो लेते हैं। पागल है पपिहा वर्षों से स्वाति बूँद पर भटक रहा, चतुर वही हैं हाथ जो हर बहती गंगा में धो लेते हैं हम किसान के बेटे साहब दुःख सह लेने की आदत है, हम भूखे रहकर भी जग की ख़ातिर फ़सलें बो लेते हैं मोम कह रहा था वह ख़ुद को पत्थर था पत्थर निकला, समझ न आया पत्थर कैसे मोम सरीखे हो लेते हैं। ©Virat Mishra

#कविता #bike  तुम क्या जानो मन पर इतना बोझा कैसे ढो लेते हैं
जब एकांत समय मिलता है चुपके चुपके रो लेते हैं,

मेरी आँख बहुत छोटी थी तुमने सपने बड़े दिखाए ,
अब आँखों में राजमहल ले फुटपाथों पर सो लेते हैं।

पागल है पपिहा वर्षों से स्वाति बूँद पर भटक रहा,
चतुर वही हैं हाथ जो हर बहती गंगा में धो लेते हैं

हम किसान के बेटे साहब दुःख सह लेने की आदत है,
हम भूखे रहकर भी जग की ख़ातिर फ़सलें बो लेते हैं

मोम कह रहा था वह ख़ुद को पत्थर था पत्थर निकला,
समझ न आया पत्थर कैसे मोम सरीखे हो लेते हैं।

©Virat Mishra

#bike

0 Love

हाँ उसी मोहब्बत से फ़िर से गुनगुना है। ये ग़ज़ल पुरानी है,गीत भी पुराना है। बात वात ना हो तो,साथ छूट जाते हैं। यार, ये हमे अपने यार को बताना है। आ रहा है वो मिलने,कितने काम बाकी हैं। आइना भी क्या देखूं, घर भी तो सजाना है। पूछ के भी क्या होगा,देर क्यों हुई उसको। झूँठ तो पुराना है बस नया बहाना है। ❣️ ©Virat Mishra

#RaysOfHope  हाँ उसी मोहब्बत से फ़िर से गुनगुना है।
ये ग़ज़ल पुरानी है,गीत भी पुराना है।

बात वात ना हो तो,साथ छूट जाते हैं।
यार, ये हमे अपने यार को बताना है।

आ रहा है वो मिलने,कितने काम बाकी हैं।
आइना भी क्या देखूं, घर भी तो सजाना है।

पूछ के भी क्या होगा,देर क्यों हुई उसको।
झूँठ तो पुराना है बस नया बहाना है।
❣️

©Virat Mishra

#RaysOfHope

11 Love

I'm Always with you As ©Virat Mishra

 I'm Always with you As

©Virat Mishra

I'm Always with you As ©Virat Mishra

10 Love

Alone माटी की काया में तूने क्यों मगरूरियत को बोया है...... बावले,बबूल की खेती में सदा बबूल ही होया है..... हजार मर्तबा कहा देख श्मशान में आदमी अकेला ही सोया है... तन की चमक दमक में पागल हुआ मन का मेल ना धोया है.... देखा है गुजर जाने के बाद इस जमाने में किसने कितना रोया है.... ए नादां वक्त रहते संभल जा क्यूं मगरूरियत में खोया है...... सब धरा का धरा पर धरा रह जाएगा बता किसने आज तक कितना ढोया है ..... ©Virat Mishra

#alone  Alone  माटी की काया में तूने क्यों मगरूरियत  को बोया है......
बावले,बबूल की खेती में सदा बबूल ही 
होया है.....
हजार मर्तबा कहा देख श्मशान में
आदमी अकेला ही सोया है...
तन की चमक दमक में पागल हुआ
मन का मेल ना धोया है....
देखा है गुजर जाने के बाद
इस जमाने में किसने कितना रोया है....
ए नादां वक्त रहते संभल जा
क्यूं मगरूरियत  में खोया है......
सब धरा का धरा पर धरा रह जाएगा
बता किसने आज तक कितना ढोया है .....

©Virat Mishra

#alone

13 Love

बिना तेरे यूँ हर इक शाम बितानी लिख दी, मेरे महबूब तुमने ये कैसी कहानी लिख दी. जीना हर रोज मर-मर के लिख दिया तुमने, अपनी लाश हर रोज कंधों पर उठानी लिख दी. बरसों का ताल्लुक तोड़ कर पल में तुमने, हर-पल मेरे अश्कों की रवानी लिख दी. लिख दिया तंज सब दुनिया का मेरे हिस्से में, दिल की आग शोलों से बुझानी लिख दी. मुहब्बत की उम्र तुमने तो बहुत थोड़ी है लिक्खी, तुमने तो ना मिटाई जा सके वो जुदाई लिख दी. रंज़ और ग़म से भरकर मेरा दामन तुमने, मेरे हिस्से में मुहब्बत की कैसी निशानी लिख दी. कोई पूछे तेरे बारे में तो मैं उस से क्या कहूँ अब, मेरे हिस्से में तुमने ये कैसी झूठ-बयानी लिख दी..... ©Virat Mishra

#coldnights  बिना तेरे यूँ हर इक शाम बितानी लिख दी,
मेरे महबूब तुमने ये कैसी कहानी लिख दी.

जीना हर रोज मर-मर के लिख दिया तुमने,
अपनी लाश हर रोज कंधों पर उठानी लिख दी.

बरसों का ताल्लुक तोड़ कर पल में तुमने,
हर-पल मेरे अश्कों की रवानी लिख दी.

लिख दिया तंज सब दुनिया का मेरे हिस्से में,
दिल की आग शोलों से बुझानी लिख दी.

मुहब्बत की उम्र तुमने तो बहुत थोड़ी है लिक्खी,
तुमने तो ना मिटाई जा सके वो जुदाई लिख दी.

रंज़ और ग़म से भरकर मेरा दामन तुमने,
मेरे हिस्से में मुहब्बत की कैसी निशानी लिख दी.

कोई पूछे तेरे बारे में तो मैं उस से क्या कहूँ अब,
मेरे हिस्से में तुमने ये कैसी झूठ-बयानी लिख दी.....

©Virat Mishra

#coldnights

10 Love

Trending Topic