White मैंने जिंदगी को एक सफर माना है
जिसमें कई असफलताओं के बाद एक बार तो सफल हो ही जाना है ।।
चाहे जितनी बार में हारूंगा
परंतु मैं हार नहीं मानूंगा ।।
इस सफर में मैं चलता ही रहूंगा
कठिन परिस्थितियों में भी कभी नहीं रुकुंगा ।।
मैं हर हार को जीत में बदलूंगा
क्योंकि मैं हार नहीं मानूंगा ।।
जितनी बार में गिरूंगा
उतनी बार फिर उठूंगा
और उसका सामना करूंगा
चाहे कुछ भी हो जाए मैं हार नहीं मानूंगा ।।
इतना मुझे पता है, मैं एक दिन जरूर जीतूंगा
अपनी मंजिल तक जरूर जा सकूंगा
क्योंकि मुझे पता है, मैं हार नहीं मानूंगा
मैं हार नहीं मानूंगा ।।
©Virat Mishra
#safar मोटिवेशनल कोट्स