Unsplash और फिर समय के साथ ये भी सीख लिया मैंने
कोई साथ सदा के लिये नहीं रहता
साथ, साथी,संबंधी
आते हैं चले जाते हैं
जीवन भी कहां रहता है सदा के लिये
पतझड सावन बसंत बहार
आके चले जाते हैं
तुम भी तो आये थे प्रेम लेकर
प्रेम तो रह गया
तुम चले गये
पर ये एकांत सदा साथ रहता है
किताबें कहानियां कवितायें
रह जाती हैं सदा के लिये
स्मृतियां रह जाती हैं
सदा के लिये
©Anil Raw Guru
#camping