Anil Raw Guru

Anil Raw Guru

मोहब्बत

  • Latest
  • Popular
  • Video

White पता नहीं क्यों कुछ सही सा नहीं लगता आजकल थका थका तन अशांत भटकता दिल दिमाग मन भावनाएं तो जैसे पर ही गई हैं कुछ तो गलत है आजकल पर क्या, पता नहीं हंसने की कोशिश भी अब नकली लगती है आंखें कहीं किसी और ही यथार्थ को खोजती जागती मगर कल्पनाओं में खोई लगती हैं कैसा उलझा उलझा सा सब कुछ लगता है आजकल जाने क्या खोजता है क्या चाहता है कुछ गंवा दिया है या पाना है जीवन मृत्यु सा लगता है आजकल... ©Anil Raw Guru

#Sad_Status #Quotes  White 
पता नहीं क्यों
कुछ सही सा नहीं लगता आजकल
थका थका तन
अशांत भटकता दिल दिमाग मन
भावनाएं तो जैसे पर ही गई हैं
कुछ तो गलत है आजकल
पर क्या, पता नहीं
हंसने की कोशिश भी अब नकली लगती है
आंखें कहीं किसी और ही यथार्थ को खोजती
जागती मगर कल्पनाओं में खोई लगती हैं
कैसा उलझा उलझा सा सब कुछ लगता है आजकल
जाने क्या खोजता है
क्या चाहता है
कुछ गंवा दिया है
या पाना है
जीवन मृत्यु सा लगता है आजकल...

©Anil Raw Guru

#Sad_Status

13 Love

Unsplash और फिर समय के साथ ये भी सीख लिया मैंने कोई साथ सदा के लिये नहीं रहता साथ, साथी,संबंधी आते हैं चले जाते हैं जीवन भी कहां रहता है सदा के लिये पतझड सावन बसंत बहार आके चले जाते हैं तुम भी तो आये थे प्रेम लेकर प्रेम तो रह गया तुम चले गये पर ये एकांत सदा साथ रहता है किताबें कहानियां कवितायें रह जाती हैं सदा के लिये स्मृतियां रह जाती हैं सदा के लिये ©Anil Raw Guru

#camping #Quotes  Unsplash और फिर समय के साथ ये भी सीख लिया मैंने
कोई साथ सदा के लिये नहीं रहता
साथ, साथी,संबंधी
आते हैं चले जाते हैं
जीवन भी कहां रहता है सदा के लिये
पतझड सावन बसंत बहार
आके चले जाते हैं
तुम भी तो आये थे प्रेम लेकर
प्रेम तो रह गया
तुम चले गये
पर ये एकांत सदा साथ रहता है
किताबें कहानियां कवितायें
रह जाती हैं सदा के लिये
स्मृतियां रह जाती हैं
सदा के लिये

©Anil Raw Guru

#camping

18 Love

White था जैसे किसी बंद कोठरी सा मेरा हृदय!.. बहुत धीमे धीमे कदमों की आहट से तुमने दस्तक दी इसकी चौखट पर!.. बड़े दुलार भरे हाथों से तुमने खोले इसके जो पट, और अपनी मुस्कुराहटों की खुशबू बिखेर दी जैसे चन्दन!.. उस दिन मैंने पहली बार जाना था, कि ,.. मेरे मन के आंगन में प्रेम का बसन्त आया है। ❤️ "सीमा से परे" ©Anil Raw Guru

 White था जैसे किसी बंद कोठरी 
सा मेरा हृदय!..
बहुत धीमे धीमे कदमों की आहट से
तुमने दस्तक दी 
इसकी चौखट पर!..
बड़े दुलार भरे हाथों से 
तुमने खोले इसके जो पट, और 
अपनी मुस्कुराहटों की खुशबू 
बिखेर दी जैसे चन्दन!..
उस दिन मैंने पहली बार जाना था,
कि ,..
मेरे मन के आंगन में 
प्रेम का बसन्त आया है।
❤️

"सीमा से परे"

©Anil Raw Guru

तुम्हारा आगमन

15 Love

White कौन जीने के लिए मरता रहे , लो सँभालो अपनी दुनिया हम चले... !! जिंदगी... ©Anil Raw Guru

#Quotes  White कौन जीने के लिए मरता रहे ,
लो सँभालो अपनी दुनिया हम चले... !!

जिंदगी...

©Anil Raw Guru

जिंदगी

11 Love

#Quotes  White गुजर तो जायेगी तेरे बगैर भी लेकिन...
बहुत उदास, बहुत बेकरार गुजरेगी।
खुश रहो❤️
Happy birthday 🎂

©Anil Raw Guru

जिंदगी

180 View

ऐसा नहीं है कि पुनः प्रेम नहीं हो सकता, ऐसा भी नहीं कि कोई प्रेम करने वाला नहीं मिलेगा, ऐसा भी नहीं कि कोई तुमसा ना मिलेगा, सब हो सकता है पुनः परंतु.. हृदय अटका पड़ा है तुममें जिसे कोई और चाहिए ही नहीं, जिसे तुमसे अच्छा कोई दिखता नहीं, खैर.! ये बात अलग है कि प्राप्त तो मुझे तुम भी नहीं..!! #Guru's ©Anil Raw Guru

#Quotes #guru  ऐसा नहीं है कि पुनः प्रेम नहीं हो सकता,
ऐसा भी नहीं कि कोई प्रेम करने वाला
नहीं मिलेगा, ऐसा भी नहीं कि कोई
तुमसा ना मिलेगा,
सब हो सकता है पुनः परंतु..
हृदय अटका पड़ा है तुममें 
जिसे कोई और चाहिए ही नहीं,
जिसे तुमसे अच्छा कोई दिखता नहीं,
खैर.!
ये बात अलग है कि प्राप्त तो मुझे तुम भी नहीं..!!

#Guru's

©Anil Raw Guru

ऐसा नहीं है कि पुनः प्रेम नहीं हो सकता, ऐसा भी नहीं कि कोई प्रेम करने वाला नहीं मिलेगा, ऐसा भी नहीं कि कोई तुमसा ना मिलेगा, सब हो सकता है पुनः परंतु.. हृदय अटका पड़ा है तुममें जिसे कोई और चाहिए ही नहीं, जिसे तुमसे अच्छा कोई दिखता नहीं, खैर.! ये बात अलग है कि प्राप्त तो मुझे तुम भी नहीं..!! #Guru's ©Anil Raw Guru

13 Love

Trending Topic