" तू मेरे हर कमियों पे बात करता है
तू ना जाने किन लोगों से बात करता है
मेरी जिंदगी को बिगड़ा है तुम ने
अब खुद की जिंदगी बनाने की बात करते हो
तेरी जुबान जो कैंची की तरह चलती है
और मेरी जुबान सुधारने की बात करते हो
बहुत देखे तुम जैसे रास्ते में आवारगी हमने
मुझसे आंख दिखाकर बात करते हो
प्यार क्या है तूझे खबर भी नहीं है
मुझसे बेम्तिहान मोहब्बत की बात करते हो
©Madhu Kashyap
"