"अपने छोटे बच्चे को कृष्ण बनाइये, खूब सजाइये। लेकिन ये बताना मत भूलिये कि बेटा! कृष्ण होना मात्र बाँसुरी बजाना या रास रचाना नहीं है। बल्कि कृष्ण होना राधा का ना होकर भी, राधाकृष्ण होना है, सुदामा का मित्र, रुकमणी का पति , द्रोपदी के प्रति सखा भाव रखने वाले मित्र और गीता का वो कर्मयोगी योगेश्वर होना है, जिसके ज्ञान के आगे समूची दुनिया का ज्ञान आज भी बौना है।
आप को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं... सबके जीवन में कृष्ण तत्त्व का समावेश हो... सबका शुभ हो मंगल हो
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐💐
©PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'
"