बेटा तू आता है
जब भी ढेर सारी खुशियाँ लाता है
और जब जाता
तो सबको रुला जाता है
लेकिन इस बार
सब कुछ ठीक नहीं था
हम चाह कर भी
तुम्हारे साथ वक्त नहीं गुजार पाए
दादा बीमार है
दुआ वो जल्द ठीक हो जाये
और हम सब साथ
फिर से हसें खेले और मुस्कुराये
©ranjit Kumar rathour
रिश्ता तेरा मेरा