"White जब खुशियाँ ज्यादा दिन ठहर जाती है
तो गम उसका गला घोटने चले आते है
कोई खुश कोई है ये बर्दाश नहीं करते
कभी मातम कभी बीती यादे कभी किसी
की कड़वी बात सुना कर आँखो क़ो रुलाते
है दिल क़ो तड़पाते है ये जान कर भी कि
किसी क़ो दुख पहुँचाना अच्छी बात नहीं
गम तो बिना बताए दस्तक देते है और कभी कभी तो अपने साथ ले जाते है मौत
के आगोश मे और ये सिलसिला ही खत्म कर देते है कि कोई खुश हो, ऐसा करते है गम के बादल
कभी भी बरस पड़ते है....... 🥹
©puja udeshi"
👌 👌 👌