White किसी ने कहा था ,
मैं हूं यहां तुम्हारे लिए,
मत सोचा करो इतना,
जो चल रहा है चलने दो, सब ठीक हो जाएगा।
अगर डर लगता है, मत डरो
आँखें बंद करो, हमेशा अपने पास पाओगे,
हमेशा, हमेशा साथ हूं।
पता है न हमेशा वहीं हूं
तुम्हारे पास, तुम्हारे साथ।
अगर रोना है तो रो लो
पर ध्यान रखना, तुम्हें संभालने के लिये मैं हूं यहां हमेशा ।
क्या हुआ जब जिनसे तुमने उम्मीदें रखीं थीं
वो तुम्हारे साथ नहीं हैं
मैं तो हूं न, हमेशा।
पर अब? कहां है वो?
जब हो गया था भरोसा मन को
कोई है।
तो वो चला गया छोड़कर,
तोड़कर सारी उम्मीदें।
पर क्यूं?
अब क्यूं?.....
©Kiran Singh
Welcome on Nojoto ❤️ Keep sharing Stories, Poetry, Experiences, Opinions on Nojoto. Waiting for your next story 😀