"ये एप्प हर पल मुझे उसकी याद दिलाता है ,
मेरा एक एक शेर अब मुझे रुलाता है ,
वो उसका मुझे हसाना एक किस्सा हो गया ,
दर्दे जुदाई अब मेरा हिस्सा हो गया ,
उसके किए प्यार का कर्ज कुछ इस तरह चुकाना है,
छुपा कर आँखों में आँसू हर पल मुस्कराना है |
©Suresh Gulia
"