White
तुम खुश रहना,
चाहे मेरी याद तुम्हारी राहों में न हो,
चाहे मेरे हिस्से की मोहब्बत
तुम्हें किसी और की आँखों में मिले
मैंने कभी तुमसे कुछ नहीं माँगा,
बस तुम्हें देखने का हक़
अपने दिल से छीना नहीं
पर अगर वो भी बोझ लगे,
तो मैं आँखें मूँद लूँगी,
ताकि मेरी चाहत का एहसास
तुम्हारी ख़ुशी के आड़े न आए
तुम खुश रहना,
चाहे मेरी सांसें भारी हो जाएँ,
चाहे मेरी रातें वीरान हो जाएँ,
मगर तुम्हारी हँसी कहीं न खोए
मैंने तुम्हें पाने का ख़्वाब नहीं देखा,
बस तुम्हारे होने से जीती रही
अब जब तुम किसी और के हो,
तो भी मेरी दुआ वही रहेगी
तुम खुश रहना... हमेशा
©Sarita
#Thinking sad shayari
Ruhi kesi ho ap