Ruhi

Ruhi

jitni kam ummid rakhoge....utna jyada khush rahoge

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash यादों की गहराई में ,एक किनारा उसकी भी था। मेरे दिल के कोने में,एक हिस्सा उसका भी था। ख्वाबों का पता नहीं, पर हकीकत में मेरे साए में एक परछाई उसका भी था। दिल की गहराइयों से नापा तो पता चला कि मेरे सांसों की आहटों में एक खुशबू उसका भी था। ग़मो से घिरा रहा हर शाम हमारा, मुझे इश्क के रंग में रंगने का इरादा उसका भी था। दिल को दबाए रखा था कई अरसों से, उसे बाहर निकालने का हक भी सिर्फ़ उसका ही था। ©Ruhi

#lovelife  Unsplash यादों की गहराई में ,एक किनारा उसकी भी था।
मेरे दिल के कोने में,एक हिस्सा उसका भी था।
ख्वाबों का पता नहीं, पर हकीकत में मेरे साए में 
एक परछाई उसका भी था।
दिल की गहराइयों से नापा तो पता चला कि 
मेरे सांसों की आहटों में एक खुशबू उसका भी था।
ग़मो से घिरा रहा हर शाम हमारा, 
मुझे इश्क के रंग में रंगने का इरादा उसका भी था।
दिल को दबाए रखा था कई अरसों से, उसे बाहर
 निकालने का हक भी सिर्फ़ उसका  ही था।

©Ruhi

#lovelife @Nikhil Kumar @R Ojha @Mahi @puja udeshi चाँदनी

27 Love

#sad_shayari #SAD

#sad_shayari

918 View

#kuchlafz #SAD

#kuchlafz

324 View

White अपनी उम्र से कई साल बड़ी हूं मैं.. ज़िंदगी जीती नहीं ज़िंदगी को देखती हूं मैं। आसान चीजें मैं छूती नहीं.. और कठिन से मेरा कोई वास्ता नहीं। यहीं फ़र्क है औरों में और मुझमें, की लोग दुनियां देखते हैं.. और मैं दुनियादारी भी नहीं। लोगों के साथ चलती हूं मैं.. लेकिन थोड़ी सी अलग हूं मैं। सबके बस में नहीं होता समझना जितना, उतनी समझदार हूं मैं। फूल मुझे पसंद नहीं और कांटों पर मैं चलती नहीं.. औरों को चोट पहुंचाती नहीं ख़ुद को ज़ख्मी देख सकती नहीं। मेरा वजूद मुझसे कहता है.. मैं कौन, हूं कहा से हूं, और कैसे हूं, मेरा बस एक जवाब_मैं आज हूं, कल हूं, बीते दोनों की यादें भूल कर , मैं कल के लिए जिंदा लाश हूं।। ©Ruhi

#sad_shayari #SAD  White अपनी उम्र से कई साल बड़ी हूं मैं..
ज़िंदगी जीती नहीं ज़िंदगी को देखती हूं मैं।
आसान चीजें मैं छूती नहीं..
और कठिन से मेरा कोई वास्ता नहीं।
यहीं फ़र्क है औरों में और मुझमें,
की लोग दुनियां देखते हैं..
और मैं दुनियादारी भी नहीं।
लोगों के साथ चलती हूं मैं..
लेकिन थोड़ी सी अलग हूं मैं।
सबके बस में नहीं होता समझना जितना, 
उतनी समझदार हूं मैं।
फूल मुझे पसंद नहीं और कांटों पर मैं चलती नहीं..
औरों को चोट पहुंचाती नहीं ख़ुद को ज़ख्मी देख सकती नहीं।
मेरा वजूद मुझसे कहता है..
मैं कौन, हूं कहा से हूं, और कैसे हूं,
मेरा बस एक जवाब_मैं आज हूं, कल हूं,
बीते दोनों की यादें भूल कर ,
मैं कल के लिए जिंदा लाश हूं।।

©Ruhi

#sad_shayari

22 Love

Unsplash एक दिन मैं सब कुछ छोड़ जाऊंगी तुमसे दूर और अपनों से मु मोड़ जाऊंगी ज़माने भर से क्या मतलब.... मैं जहां से आई थी फ़िर उन्हीं राहों से लौट जाऊंगी । एक दिन मैं यूं ही किसी मिट्टी में हवा बन उड़ जाऊंगी,, एक दिन तुम सब देखोगे और मैं सबके आंखों से धार बन कर बह जाऊंगी,, एक दिन मैं इस दुनियां को अपनी से पराई कर जाऊंगी। एक दिन तुम देखोगे लाश मेरी और मैं कब्र में आंखे मूंद सो जाऊंगी। ©Ruhi

#SAD  Unsplash   एक दिन मैं सब कुछ छोड़ जाऊंगी 
तुमसे दूर और अपनों से मु मोड़ जाऊंगी 
ज़माने भर से क्या मतलब....
मैं जहां से आई थी फ़िर उन्हीं राहों से लौट जाऊंगी ।
एक दिन मैं यूं ही किसी मिट्टी में हवा बन उड़ जाऊंगी,,
एक दिन तुम सब देखोगे और मैं सबके आंखों 
से धार बन कर बह जाऊंगी,,
एक दिन मैं इस दुनियां को अपनी से पराई कर जाऊंगी।
एक दिन तुम देखोगे लाश मेरी 
और मैं कब्र में आंखे मूंद सो जाऊंगी।

©Ruhi

मेरे बहते आंखों के अश्क कह रहे हैं तुमने मजबूरियां देखी है और लोगों ने तुम्हें मजबूर किया है।

29 Love

White कभी कभी तुम मुझे समझने में देर कर देते हो कभी कभी तुम मुझे पहचानने में देर कर देते हो। कर देते हो देर मुझे बुलाने में, या कर देते हो देर मेरे पास आने में। सही वक्त को बता कर तुम हमेशा देर से आते हो कभी बिन कहे भी तुम आते हो तो भी देर से आए हो कभी वक्त ने रोक कभी हालातों ने तो कभी तुमने सोचने में देरी की हां मगर आने में तो देर ही लगी हां शायद तुम देर कर देते हो। ©Ruhi

#Sad_Status #wishes  White कभी कभी तुम मुझे समझने में देर कर देते हो 
कभी कभी तुम मुझे पहचानने में देर कर देते हो।
कर देते हो देर मुझे बुलाने में,
या कर देते हो देर मेरे पास आने में।
सही वक्त को बता कर तुम हमेशा देर से आते हो
कभी बिन कहे भी तुम आते हो तो भी देर से आए हो 
कभी वक्त ने रोक कभी हालातों ने तो कभी तुमने सोचने में देरी की 
हां मगर आने में तो देर ही लगी
हां शायद तुम देर कर देते हो।

©Ruhi

#Sad_Status हां तुम देर कर देते हो।

22 Love

Trending Topic