White क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में,
जो ख़ुश हैं उनसे हम जलते हैं।
कोई पूछे तो मुस्कुरा देते हैं,
पर आईने के सामने पिघलते हैं।
वो बहारें जिनके लिए दुआ मांगी थी,
अब औरों के बाग़ में खिलते हैं।
हमने ख़ुद को ही क़ैद कर लिया,
और वो बेख़ौफ़ महफ़िल में मिलते हैं।
हक़ीक़त बयाँ करने की फ़ुर्सत कहाँ,
बस ख़ामोशी में लफ़्ज़ दफ़न करते हैं।
©UNCLE彡RAVAN
#sad_shayari