तुम्हारे पास रहने को छत नहीं मत सोचो
तुम भूखे मरते रहो मत सोचो
तुम्हारे बच्चो के पास शिक्षा नहीं मत सोचो
तुम्हारी बीबी को अस्पताल में दवा नहीं मिलती मत सोचो
तुम्हारा बच्चा भीख मांगे मांगता रहे मत सोचो
तुम्हे दो वक्त की रोटी न मिले मत सोचो
तुम अपनी बेरोजगारी के बारे में मत सोचो
तुम सोचो की तुम #हिंदू हो गर्व करो कि तुम हिंदू हो
भूखे मर जाओ लेकिन गर्व करो तुम हिंदू हो
तुम्हारा बच्चा भीख मांगे मगर गर्व करो कि तुम हिंदू हो
तुम्हारी बीवी मर जाए मगर तुम गर्व करो कि तुम हिंदू हो
गर्व से कहो कि हम #हिन्दू है
हम तुम्हे रोटी नहीं देंगे
हम तुम्हारे बच्चो को स्कूल नहीं देंगे
हम तुम्हे रोजगार नहीं देंगे
हम तुम्हे घर नहीं देंगे
हम तुम्हे अस्पताल नहीं देंगे
#हम_तुम्हें_ गर्व_दे_रहे_है
गर्व से कहो हम हिन्दू है
ये आज की सरकार की कड़वी सच्चाई है
इसे हमे मानना पड़ेगा
©Andy Mann
#जरा_सोचियेगा @Rakesh Srivastava @Mahesh Patel @Ashutosh Mishra अदनासा- @Rajesh Arora
Hmmm🤩✌🏻✌🏻✌🏻😇😇😇😇