Poetic Ishq
Tuesday, 24 November | 07:00 pm
Price: ₹49.00
Expired
आप सबने इश्क़ तो किया ही होगा, वो चुपके चुपके वाला इश्क़, वो सबसे नज़रे चुराकर एक दूसरे को ताकता इश्क़, बीच बाज़ार में उसकी आँखों से आँख मिल जाने का इंतज़ार करता इश्क़, दिल के किसी कोने में एक आखिरी बार मिल लेने की कसक लिया हुआ इश्क़, और भी न जाने कितने रंग होते हैं इस इश्क़ के !❤️
दिल्ली की मशहूर कवयित्री Prgaya Nema अपने शो "Khayali Canvas" के दूसरे एपिसोड "Poetic Ishq" में आपको रूबरू करवाने आ रही हैं इश्क़ के इन्हीं रंगों से ।😍❤️
तो थोड़ा सा वक़्त निकालिये खुद के लिए , इश्क़ के लिए और जल्दी से ये शो बुक कर लीजिए !🤩🥳