मेरा दर्द मुझे हराने लगा है
रुकता नहीं है दिल मैं
आँखों से बाहर आने लगा है
कोशिश तो रहती है इसे छुपाने की
ये है की शोर मचाने लगा है,
मेरा दर्द मुझें हराने लगा है
बड़ी उलझनों से भरी है जिंदगी मेरी
एक पल भी आराम नहीं है
हरपल रहती हुँ परेशानी में
सुकून की तो कोई शाम नहीं है
ये भी मुझे सताने लगा है
मेरा दर्द मुझे हराने लगा है
©Sam
#Mera dard