इसलिए रो नहीं सका हूँ मै
कुछ भी टिकता नहीं है लहरों पर
फिर भी दो नाम लिख रहा हूँ मैं
पूछते हो मेरा पता मुझसे
ख़ुद को क्या इतना जानता हूँ मैं
रोशनी गर पड़े,चमकता हूँ
दुनिया सहारा है रेत-सा हूँ मैं
प्यार सच्चा मैं तुमसे करता हूँ
और सच है कि बे-वफ़ा हूँ मैं
©Ghumnam Gautam
#मैं #रेत #बेवफ़ा #पता #नाम
#ghumnamgautam