अब तुझे क्या कहे तू जहां भी रहे खुश रहे,
तेरी हंसी की गूंज मुझमें हमेशा बहे।
यादों की चादर ओढ़े, मैं तुझको याद करूं,
पर यह दिल के जज़्बात, अब कैसे बयां करूं।
सपनों के राहों में, तेरा पनाह मिले,
हर मोड़ पर तेरे साए, मेरे साथ चले।
तेरी खुशबू में बसी, ये शामें सजी हैं,
अब तुझे क्या कहे, दिल की बात कहनी है।
कसक है दिल में मेरी, पर चेहरे पर मुस्कान,
तू खुश रह, यही दुआ, है अब मेरे अरमान।
यादों को सीने से लगाना मुमकिन नहीं,
तेरी राहों में खो जाए, दिल की हर लकीर नहीं।
©Diya
अब तुझे क्या कहे तू जहां भी रहे खुश रहे,
#तेरी हंसी की #गूंज मुझमें हमेशा बहे।
यादों की चादर ओढ़े, मैं तुझको याद करूं,
पर यह दिल के जज़्बात, अब कैसे बयां करूं।
सपनों के राहों में, तेरा #पनाह मिले,
हर मोड़ पर तेरे साए, मेरे साथ चले।
तेरी खुशबू में बसी, ये शामें सजी हैं,