Diya

Diya

✍🏼deeptigarg ❤

  • Latest
  • Popular
  • Video

हे कान्हा मेरे आस-पास ही रहना , कहीं दूर ना चले जाना, नहीं तो मुझे भवसागर कौन पार करवाएगा ,यह ध्यान रखना। ✍🏼deeptigarg ❤ ©Diya

#करवाएगा #कान्हा #भवसागर #ध्यान #भक्ति #रहना  हे कान्हा मेरे आस-पास ही रहना ,
कहीं दूर ना चले जाना,
 नहीं तो मुझे भवसागर कौन पार 
करवाएगा ,यह ध्यान रखना।
✍🏼deeptigarg ❤

©Diya

हे #कान्हा मेरे #आस-पास ही #रहना , कहीं #दूर ना चले जाना, नहीं तो मुझे #भवसागर कौन पार #करवाएगा ,यह #ध्यान रखना। diyakikalamse ❤

14 Love

🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊 ©Diya

#कविता #Diyakikalamse  🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

©Diya

अब तुझे क्या कहे तू जहां भी रहे खुश रहे, तेरी हंसी की गूंज मुझमें हमेशा बहे। यादों की चादर ओढ़े, मैं तुझको याद करूं, पर यह दिल के जज़्बात, अब कैसे बयां करूं। सपनों के राहों में, तेरा पनाह मिले, हर मोड़ पर तेरे साए, मेरे साथ चले। तेरी खुशबू में बसी, ये शामें सजी हैं, अब तुझे क्या कहे, दिल की बात कहनी है। कसक है दिल में मेरी, पर चेहरे पर मुस्कान, तू खुश रह, यही दुआ, है अब मेरे अरमान। यादों को सीने से लगाना मुमकिन नहीं, तेरी राहों में खो जाए, दिल की हर लकीर नहीं। ©Diya

#Diyakikalamse✍🏼❤ #कविता #चेहरे #अरमान #तेरी #गूंज  अब तुझे क्या कहे तू जहां भी रहे खुश रहे,   
तेरी हंसी की गूंज मुझमें हमेशा बहे।   
यादों की चादर ओढ़े, मैं तुझको याद करूं,   
पर यह दिल के जज़्बात, अब कैसे बयां करूं। 
 
सपनों के राहों में, तेरा पनाह मिले,   
हर मोड़ पर तेरे साए, मेरे साथ चले।   
तेरी खुशबू में बसी, ये शामें सजी हैं,   
अब तुझे क्या कहे, दिल की बात कहनी है। 
 
कसक है दिल में मेरी, पर चेहरे पर मुस्कान,   
तू खुश रह, यही दुआ, है अब मेरे अरमान।   
यादों को सीने से लगाना मुमकिन नहीं,   
तेरी राहों में खो जाए, दिल की हर लकीर नहीं।

©Diya

अब तुझे क्या कहे तू जहां भी रहे खुश रहे, #तेरी हंसी की #गूंज मुझमें हमेशा बहे। यादों की चादर ओढ़े, मैं तुझको याद करूं, पर यह दिल के जज़्बात, अब कैसे बयां करूं। सपनों के राहों में, तेरा #पनाह मिले, हर मोड़ पर तेरे साए, मेरे साथ चले। तेरी खुशबू में बसी, ये शामें सजी हैं,

18 Love

White दिल मेरा तुझे याद करने की, बार-बार भूल करता है, न जाने उसको क्या मजा आता है। ©Diya

#विचार #Diyakikalamse #Thinking  White दिल मेरा तुझे याद करने की,
 बार-बार भूल करता है,
 न जाने उसको क्या मजा 
आता है।

©Diya

White तुमसे बातें करने को मेरा दिल तड़प रहा है , लेकिन तुम हो कि, नज़र अंदाज किए जा रहे हो। ©Diya

#विचार #Diyakikalamse #Thinking  White तुमसे बातें करने को
 मेरा दिल तड़प रहा है ,
लेकिन तुम हो कि,
नज़र अंदाज किए जा रहे हो।

©Diya

White मै जिंदगी में कितनी भी व्यस्त रहूं, फिर भी तुम्हारा एक मैसेज मुझे खींच लाता है तुम्हारी और..... ©Diya

#तुम्हारा #तुम्हारी #Diyakikalamse✍🏼❤ #जिंदगी #व्यस्त #खींच  White मै जिंदगी में कितनी भी व्यस्त रहूं,
 फिर भी तुम्हारा एक मैसेज 
मुझे खींच लाता है तुम्हारी और.....

©Diya

#love_shayari #मै #जिंदगी में कितनी भी #व्यस्त रहूं, फिर भी #तुम्हारा एक#मैसेज , मुझे #खींच लाता है #तुम्हारी और..... #Diyakikalamse✍🏼❤

14 Love

Trending Topic