"Nature Quotes जब नज़र के सामने कुछ हो रहा होता है
तब इंसान को कम से कम ये अंदाज़ा तो हो जाता है
कि आख़िर हो क्या रहा है।
लेकिन, जब आप ने कुछ देखा ही नहीं,
सामनेवाले इंसान की पूरी हक़ीक़त आप जानते ही नहीं,
फ़िर सिर्फ़ अपनी ही सोच के हिसाब से ...
उस इंसान के बारे में अंदाज़े लगा लेना
और फ़िर उस इंसान के लिए बदग़ुमान हो जाना ,
ये कहाॅं तक सही होता है??
#bas yunhi .......
©Sh@kila Niy@z"
बहुत खूब 👌 👌 👌